scriptपीटीआई अपने पिता के जरिए बेच रहा था फर्जी डिग्री, एसओजी ने ऐसे किया गिरफ्तार | PTI was selling fake degrees through his father | Patrika News
जयपुर

पीटीआई अपने पिता के जरिए बेच रहा था फर्जी डिग्री, एसओजी ने ऐसे किया गिरफ्तार

जयपुर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विभिन्न यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरकारी स्कूल के पीटीआई को उसके पिता व दलाल सहित गिरफ्तार किया है।

जयपुरApr 11, 2024 / 08:24 am

Lokendra Sainger

photo_6107116334824405475_y.jpg

जयपुर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विभिन्न यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरकारी स्कूल के पीटीआई को उसके पिता व दलाल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी 50 हजार रुपए में फर्जी डिग्री बनाकर बेच रहे थे। एसओजी की टीम ने एक शिकायत पर इस मामले का खुलासा किया। एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि चूरू निवासी सुभाष पूनिया उसके बेटे परमजीत और सरदारशहर मिवासी दलाल प्रदीप कुमाप को गिरफ्तार किया है।

 

 

आरोपी परमजीत धौलपुर के बसेड़ी स्थित राउमा विद्यालय गुर्जा में पीटीआई है। सूचना मिली कि आरोपी सुभाष अपने साथियों के साथ मिलकर कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र फर्जी मेडल और फर्जीवाड़ा कर बैकडेट में एडमिशन करवाने का भी काम करता है।

 

 

एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपी सुभाष अपने बेटे के जरिए फर्जी डिग्री व प्रमाण पत्र का सत्यापन शिक्षा विभाग में कार्यरत कुछ स्टाफ व यूनिवर्सिटी के प्रबंधन से करके करवा लेता है। उसके बाद अलग-अलग यूनिवर्सिटी की डिग्रियां छपवाते और फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर लेने वाले को बेच देते थे।

यह भी पढ़ें

PM मोदी पूर्वी तो राहुल पश्चिमी ‘राजस्थान’ में गरजेंगे आज… क्या है दोनों की सभाओं के सियासी मायने?

Hindi News/ Jaipur / पीटीआई अपने पिता के जरिए बेच रहा था फर्जी डिग्री, एसओजी ने ऐसे किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो