bell-icon-header
जयपुर

अनजान नंबर से महिला का फोन आया, रात भर प्यार भरी बातें करने लगी, फिर एक दिन हुआ ऐसा जो आप सोच नहीं सकते

Honey Trap: जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में हनी ट्रैप मामले में थाना पुलिस व जयपुर ग्रामीण महिला पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरJun 09, 2023 / 12:33 pm

Kirti Verma

Honey Trap: जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में हनी ट्रैप मामले में थाना पुलिस व जयपुर ग्रामीण महिला पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। जमवारामगढ़ निवासी रोहिताश कुमार अटल ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कुछ दिनों पहले एक अनजान नम्बर से एक महिला का फोन आया तो उसने गलत नम्बर बताकर काट दिया।

फिर महिला बार-बार फोन करने लगी। प्यार भरी बातें करके प्रेम जाल में फांस लिया। महिला के साथियों ने बलात्कार के मुकदमे से बचने के लिए 50 हजार की मांग की। राशि नहीं देने पर मुकदमा दर्ज करवाकर बदनाम करने व जेल भिजवाने की धमकियां देने लगे। इससे परेशान युवक ने थाने में आरोपियों की शिकायत कर दी। इस पर महिला थाना व जमवारामगढ़ थाने की एक विशेष टीम का गठन किया।

महिला थाने की थानाधिकारी सीता यादव, जमवारामगढ़ थाना प्रभारी रामपाल शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने पिंकी (30) पत्नी राधेश्याम बावरिया निवासी सिलीसेढ भगतापुरा, जिला अलवर व कोमल बावरिया (25) पत्नी पुरण बावरिया, निवासी मांजीपुरा थाना रायसर को दर्ज परिवाद में पचास हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाली महिलाएं सॉफ्ट टार्गेट को निशाना बनाते है। इनके साथ पुरुष सदस्य भी होते है। जो महिला से बातचीत की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर ठगी करते है।

Hindi News / Jaipur / अनजान नंबर से महिला का फोन आया, रात भर प्यार भरी बातें करने लगी, फिर एक दिन हुआ ऐसा जो आप सोच नहीं सकते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.