पीएम ERCP का करेंगे शिलान्यास
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर संभाग और जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित राज्य के सभी वर्गों को कई सौगातें देने जा रही है। इसके साथ ही सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी। साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी राजस्थान पहुंचकर ईआरसीपी योजना का शिलान्यास करेंगे। PM ‘राइजिंग राजस्थान’ का करेंगे उद्घाटन
राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन्वेंस्टमेंट समिट को लेकर अब तक 25 लाख करोड़ रुपए के 7 हजार एमओयू विभागों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। निवेशकों को लेकर नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लाई जा रही हैं। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचेंगे।