bell-icon-header
जयपुर

Good News : राजस्थान के 57 लाख किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात

PM Kisan Yojana 17th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। जिससे राजस्थान के 57 लाख किसानों के चेहरे खिलने वाले है।

जयपुरJun 18, 2024 / 09:10 am

Lokendra Sainger

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। जिससे राजस्थान के 57 लाख किसानों के चेहरे खिलने वाले है। पीएम मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। वह पहले दिन किसान सम्मान निधि की 20,000 करोड़ रुपए की 17वीं किस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को सर्टिफिकेट देंगे। मोदी विश्वनाथ मंदिर में पूजन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे।

राजस्थान के किसानों को पहुंचेगा फायदा

पीएम मोदी के इस फैसले से राजस्थान के 57 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। पूरे देश में इस फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। पीएम किसान निधि योजना में लगभग 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। 28 फरवरी को केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त जारी की थी।
यह भी पढ़ें

अन्नपूर्णा रसोई में एक व्यक्ति को एक से ज्यादा नहीं मिलेगी थाली, भजनलाल सरकार का नया फरमान जारी 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ये संविदाकर्मी हो जाएंगे बेरोजगार, भजनलाल सरकार ने आदेश किए जारी

20,000 करोड़ किए जाएंगे ट्रांसफर

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान स्कीम के जरिए देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह पैसे DBT के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

मंत्री किरोडी लाल ने इस्तीफे के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, खुद की गाड़ी उपयोग करने पर भी बोले

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान के 57 लाख किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.