सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की अगली दो सभाएं भी जल्द ही प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसी सप्ताह चूरू या झुंझुनूं में से किसी एक जगह पर पांच अप्रेल को सभा को सम्बोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2 अप्रेल को राजस्थान में पहली सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वहीं, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। शाह आज जोधपुर के एक होटल में कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इस बैठक में उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पहले ही 6 अप्रेल का जयपुर दौरा तय हो चुका है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में तालमेल की पटरी से उतरी कांग्रेस ‘एक्सप्रेस’, प्रत्याशियों के चयन में विवाद
भाजपा का इस बार शेखावाटी पर ज्यादा फोकस है। शाह ने सीकर में रोड शो किया और अब पीएम मोदी की चूरू, झुंझुनूं और नागौर में सभा करवाने की तैयारी चल रही है। विधानसभा चुनावों में भाजपा का चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिले में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। यह भी पढ़ें