bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान के लिए ‘Game Changer’ साबित होगी PM मोदी की ये लेटेस्ट योजना, ‘युद्ध स्तर’ पर शुरू हो रहा काम

PM Modi Scheme in Rajasthan : प्रधानमंत्री के ‘विज़न’ से शुरू हुई एक हालिया योजना राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला है। दरअसल, इस योजना के लिए राजस्थान प्रदेश सबसे अनुकूल माना गया है।
 

जयपुरJan 27, 2024 / 11:00 am

Nakul Devarshi

कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर आखिर किनके सामने आते ही अचानक हो गए ‘नतमस्तक’?

उन्होंने बताया कि राजस्थान में अभी तक केवल 1 हजार मेगावाट की क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट लगे हैं, लेकिन इसे 5 साल में साढ़े 5 हजार मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए नेट मीटरिंग पर दिल्ली-गुजरात की तरह 500 किलोवाट की कोई कैप नहीं लगानी चाहिए। वर्चुअल और ग्रुप नेट मीटरिंग भी लागू की जाए ताकि वेयर हाउस जैसी जगहों की छतों पर सोलर उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

रेस्को और ओपेक्स सिस्टम को शुल्क मुक्त कर ग्रॉस मॉनिटरिंग को 5 मेगावाट तक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जेईएन और एईएन को रूफटॉप कनेक्शन के लिए समयबद्ध टारगेट दिए जाने चाहिए। साथ ही जारी हुई गाइडलाइन का व्यावहारिक तौर पर पालन किया जाना चाहिए।

[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें : वाह, क्या खूब! दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखा राजस्थान की झांकी का ‘ठाठ’, देखकर होगा गर्व

गेम चेंजर साबित हो योजना

सूर्योदय योजना सोलर इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित होगी। बंसल ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं को लेकर आम जनता को जागरूक करने व राजस्थान में सोलर उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक भारत सोलर एक्सपो 2024 का आयोजन कर रहा है। इसमें देशभर से सोलर से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगी। तीन दिन चलने वाले एक्सपो के दौरान प्रदर्शनी में सोलर से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के लिए ‘Game Changer’ साबित होगी PM मोदी की ये लेटेस्ट योजना, ‘युद्ध स्तर’ पर शुरू हो रहा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.