bell-icon-header
जयपुर

पीएम मोदी की सौगात, राजस्थान को दिए 2671.41 करोड़ रुपए, जानें क्या है माजरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौगात। आयुष्मान राजस्थान की ओर बढ़ते कदम। राजस्थान में 2 हजार 800 से अधिक नए चिकित्सा संस्थान खुलेंगे। स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 2671.41 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

जयपुरMar 02, 2024 / 09:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर राजस्थान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने तीन वित्तीय वर्ष (2023-24 से 2025-26) के लिए कुल 2671.41 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 2274 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 430 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण और 108 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों (बीपीएचयू) की स्थापना के लिए कुल 2006.78 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। साथ ही, केन्द्र सरकार ने पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए 528.18 करोड़ रुपये, शहरी पीएचसी में डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए 41.11 करोड़ रुपये और बीपीएचयू, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) के लिए 95.35 करोड़ रुपए के भी प्रावधान किए गए हैं।



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की इस स्वीकृति पर आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सौगात से आयुष्मान भारत और आयुष्मान राजस्थान का संकल्प साकार होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिल सकेंगी।

यह भी पढ़ें – पीएम श्री स्कूल में होगी भर्ती, 402 योग व 402 स्पोर्ट्स टीचर की होगी नई नियुक्ति

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी की सौगात, राजस्थान को दिए 2671.41 करोड़ रुपए, जानें क्या है माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.