जयपुर

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में प्रदर्शन

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में प्रदर्शनछात्रों को छात्र संगठन एसएफआई का समर्थन

जयपुरMar 25, 2021 / 07:29 am

Rakhi Hajela

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में प्रदर्शन

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में प्रदर्शन
छात्रों को छात्र संगठन एसएफआई का समर्थन
राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में तीन छात्रों को सस्पेंड करने के मामले में एसएफआई ने छात्रों का समर्थन मिला है। एसएफआई राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि वह छात्रों के आंदोलन में उनके साथ है। जाखड़ ने छात्रों को आंदोलन तेज करने के लिए कहा और कहा कि एसएफआई उनके साथ ही रहेगी। गौरतलब है कि राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के छात्र विषय विशेषज्ञों से ही पढऩे की मांग कर रहे हैं और उनकाक हना है कि अन्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की जाए। इस मौके पर एसएफआई राजस्थान के महासचिव सोनू जिलोवा, एसएफआई जयपुर के उपाध्यक्ष व राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता विक्रम नेहरा, यमन चौधरी,नरेन्द्र मीना ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
सातवें वेतनमान के लिए सीएस से मिले कर्मचारी
जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ महासंघ की रोडवेज इकाई राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बुधवार को मुख्यसचिव निरंजन आर्य से मिलकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मे 7वां वेतन आयोग लागू कराने का ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान संघ की ओर से निगम मे 15 दिवस के समर्पित अवकाश के भुगतान की भी मांग रखी गयी। सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा इस पर सकारात्मक रुख रखते हुए विचार किये जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान महामंत्री बहादुर सिंह राठौड़ और संगठन मंत्री लेखराज पारीक भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव के बाद संघ प्रतिनिधियों ने प्रमुख शासन सचिव वित्त को भी ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.