bell-icon-header
जयपुर

मोदी सरकार के बजट में राजस्थान को मिली बड़ी सौगात, प्रदेश के 4.46 करोड़ लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में राजस्थान के 4.46 करोड़ के लिए बड़ी घोषणा की है।

जयपुरJul 23, 2024 / 12:26 pm

Lokendra Sainger

Free Ration Scheme: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट (Union Budget 2024-25) है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रही है।
इस दौरान उन्होंने देश के 80 करोड़ लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोदी सरकार लगातार 5 साल तक मुफ्त राशन देती रहेगी। इससे राजस्थान के 4.46 करोड़ लोग लाभान्वित होने वाले है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जनता को लगा बड़ा झटका! अब घर से कचरा उठाने का इतना पैसा वसूलेगा निगम

5 साल तक मिलेगा राशन फ्री

कोरोना काल में शुरू हुए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को हर माह मुफ्त राशन देती है। इस योजना की शुरुआत कोरोना काल के समय सरकार ने शुरू की थी। बाद में मोदी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया और अब अगले 5 साल तक मुफ्त कर दिया है। राजस्थान के संदर्भ में बात करें तो प्रदेश में 4.46 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के मुफ्त राशन स्कीम के तहत हर माह राशन मिलता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लोगों की जेब पर बढ़ेगा भार, भजनलाल सरकार 15 साल बाद बढ़ाने जा रही पानी के दाम!

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / मोदी सरकार के बजट में राजस्थान को मिली बड़ी सौगात, प्रदेश के 4.46 करोड़ लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.