जयपुर में खोला संडे होटल्स नाम से एक लग्जरी होटल
रितेश अग्रवाल ने बताया कि हमने जयपुर में संडे होटल्स नाम से एक लग्जरी होटल खोला है। इसे साथ-साथ हमारे बाकी ब्रांड्स टाउन हाउस हो, OYO रुम्स हो उसे हम रैपिडली खोल रहे हैं। यह भी पढ़ें
शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम पर रोक हटी, राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा-नियुक्त शिक्षक नहीं हटेंगे जयपुर में खोल रहे बैक-आफिस, विदेशी कारोबार में मिलेगी मदद
सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा मुझे लगता है राजस्थान OYO के लिए होटल्स वाइज और उसके साथ OYO का लगभग आधा बिजनेस विदेश यूएएस और यूरोप से आता है। उसका बैकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर हम जयपुर में बना रहे हैं। यानि की हम जयपुर में अपना बैक-आफिस बना रहे हैं। बैक-आफिस बनाने से हमें विदेशी कारोबार को मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें
Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी