bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan News: क्या राजस्थान में कम होंगी पेट्रोल-डीज़ल कीमतें? वैट कटौती को लेकर अब आई ये अपडेट

Petrol-Diesel Price: राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के लिए सवालों को लेकर विपक्ष का हमलावर अंदाज सामने आ सकता है।

जयपुरJan 13, 2024 / 09:56 am

Nupur Sharma

Petrol-Diesel Price: राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के लिए सवालों को लेकर विपक्ष का हमलावर अंदाज सामने आ सकता है। विपक्ष पुरानी सरकार की योजनाओं पर सत्तापक्ष का स्टैंड सामने लाने का प्रयास करेगा, वहीं कर्ज आधारित अर्थव्यवस्था और पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश में दूसरे राज्यों से वैट अधिक होने पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

विधानसभा के 19 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के लिए अब तक विधायकों के करीब 500 सवाल आ चुके हैं, जिनमें से 100 से अधिक को संपादित कर विधानसभा की वेबसाईट पर अपलोड किया जा चुका है। शुक्रवार को या आने वाले सोमवार-मंगलवार को यह भी तय हो सकता है कि अब तक विधानसभा पहुंच चुके सवालों में कौनसा- किस दिन लगाया जाएगा। सत्तापक्ष और विपक्ष के अधिकांश सदस्यों ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को लेकर जानकारी मांगी है, वहीं विधानसभा पहुंचे विपक्ष के कुछ सदस्यों के सवालों में तीखापन और उनसे लगता है कि उनकी सरकार का विजन सामने लाने की मंशा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के कारसेवक मुरलीधर शर्मा ने सुनाई आपबीती, कहा – सीने पर खाई गोली, अब मंदिर बनता देख गर्व से चौड़ा हो रहा सीना

सवालों से सामने आएगा यह…..
सवाल…क्या सुधरेगी अर्थव्यवस्था
– प्रदेश पर जीएसडीपी के अनुपात में कितना कर्ज?
– सरकार की आमदनी कितनी और खर्चा कितना?
– क्या सरकार की आय वेतन-पेंशन की ही भरपाई लायक है?
– सरकार के पास राजस्व बढाने एंव कर्ज घटाने का क्या मंत्र है?
– क्या अन्य राज्यों में पैट्रोल-डीजल का मूल्य राजस्थान से कम है?

सवाल…क्या जनता को मिलेगी राहत?
– क्या सरकार का पैट्रोल-डीजल सस्ता करने का विचार है?
– प्रदेश में आकस्मिक कारणों से मौत पर अलग अलग मुआवजा क्यों?
– क्या प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल पुन: प्रारंभ कराया जाएगा?

सवाल…इन पर क्या होगा
– क्या महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती हाेगी?
– क्या मालपुरा,कुचामन,और सुजानगढ़ को जिला बनाया जाएगा?
– क्या पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलेगा?

सवाल….क्या ये योजनाएं जारी रहेंगी
– घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को फ्री बिजली
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
– महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
– इंदिरा रसोई का संचालन
– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
– ओपीएस-आरजीएचएस
– महिलाओं को स्मार्ट फोन योजना

यह भी पढ़ें

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा-सदन का हर मिनट जनता के हित में हो, ऐसी कोशिश करेंगे

इतना सस्ता-महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार 12 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। बता दें कि तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमतें जारी करती है। राजस्थान की बात करें तो शुक्रवार को बीकानेर में पेट्रोल 1 रुपए 37 पैसे सस्ता होकर 110.34 और डीजल 1 रुपए 23 पैसे सस्ता होकर 95.41 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं टोंक में पेट्रोल 76 पैसे महंगा होकर 109.56 और डीजल 69 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपए प्रति लीटर रहा।

घर बैठे ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल का दाम
आप पेट्रोल-डीजल का रेट घर बैठे SMS के जरिए जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और अगर BPCL कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: क्या राजस्थान में कम होंगी पेट्रोल-डीज़ल कीमतें? वैट कटौती को लेकर अब आई ये अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.