रेल संचालन हुआ शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे के फुलेरा-जोधपुर रेलमार्ग पर वर्ष 2021-22 में मात्र 5 माह में 128 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण पूर्ण कर रेल संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। फुलेरा-जोधपुर रेलमार्ग के डेगाना-बोरावड, डेगाना-मेडता रोड, मेडता रोड-खारिया खंगारिया और बोरावड-कुचामन सिटी रेलखण्डों का दोहरीकरण रेल संचालन प्रारम्भ किया गया।
फुलेरा-जोधपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए रेलखण्ड कुचामन सिटी-नावां सिटी को जुलाई 2022, खारिया खंगार-पीपाड रोड को मई 2022, पीपाड रोड-राई का बाग को दिसम्बर 2022 तथा नावां सिटी-फुलेरा को जनवरी 2023 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जयसंमद-खारवाचांदा 37 किलोमीटर रेलखण्ड का आमान परिवर्तन का कार्य मई 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे उदयपुरसिटी से अहमदाबाद तक सीधा सम्पर्क हो जाएगा और मुम्बई के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। इसके साथ ही दौसा-गंगापुर नई लाइन के पीपलाई-डीडवाना 35 किलोमीटर रेलखण्ड के कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य दिसम्बर 2022 रखा गया है।