सच्चाई को पर्दे पर लाया गया : सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिल्म को ‘गोधरा कांड की सच्चाई’ बताते हुए इसे ऐतिहासिक और जरूरी करार दिया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म गोधरा कांड के उस काले अध्याय के वास्तविक तथ्यों एवं भ्रामक नैरेटिव को जन-मानस के समक्ष सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है, जिसे राष्ट्र विरोधी पूर्ववर्ती सरकारों ने जानबूझकर दबाने का कुत्सित प्रयास किया था। ‘ मुख्यमंत्री ने पूरी फिल्म टीम को बधाई देते हुए इसे “राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण” बताया।
झूठ का पुलिंदा और नफरत की साजिश : खाचरियावास
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा सरकार इस फिल्म के ज़रिए समाज में नफरत और दंगे भड़काना चाहती है। यह सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है, जिससे जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सके।’ खाचरियावास ने राज्य की भाजपा सरकार को ‘डबल इंजन की सर्कस” कहते हुए इसे जनहित के मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति करार दिया।
सियासी रणभूमि बनी फिल्म!
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाज़ी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पूरे मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखने जाने को कांग्रेस ने “राजधर्म का अपमान” बताया। वहीं, भाजपा इसे “सच और राष्ट्रवाद का समर्थन” बता रही है।