यह भी पढ़ें
तिरूपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में जानवरों की चर्बी, अब राजस्थान से आई ये बड़ी खबर, यहां मंदिरों के प्रसाद…
इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार ने एसआईटी का गठन किया है। अब चोरी हुए भेड़ों और गधे को ढूंढने और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की गई है। टीम में प्रभारी गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर हैं। इसके अलावा एसआई देवराज सिंह, एएसआई प्रहलाद सिंह, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल हरीश सिंह, मुकेश कुमार, देवीलाल और पेमाराम शामिल हैं। बता दें कि एक सितंबर को नारायण सिटी में सुखदेव और रामकरण गुर्जर के रेवड़ से 25 भेड़ और 9 गधे चोरी हुए थे। पांच सितंबर को रतनाराम और मूलचंद गुर्जर के रेवड़ से 17 भेड़ चुराई गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 गधे बरामद किए। लेकिन बाकी भेड़ें और गधा नहीं मिला। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद गुर्जर समाज ने पुलिस थाने का घेराव किया। जिसके बाद अब एसआईटी को ये जिम्मेदारी दी गई है।