bell-icon-header
जयपुर

खबर का असर…अब बंद नहीं होगी मुफ्त सीटी स्कैन सुविधा, सरकार ने शुरू किया भुगतान

राजस्थान के जिला अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अब मुफ्त सीटी स्कैन जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। राजस्थान पत्रिका में शुक्रवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और निजी सेवा प्रदाता के बीच सुलह हो गई।

जयपुरMar 30, 2024 / 07:35 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के जिला अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अब मुफ्त सीटी स्कैन जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। राजस्थान पत्रिका में शुक्रवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और निजी सेवा प्रदाता के बीच सुलह हो गई।

चिकित्सा विभाग के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश माथुर ने बताया कि सरकार की ओर से मिलना शुरू होने के बाद सेवा प्रदाता ने सीटी स्कैन सेंटरों को बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एक अप्रेल 2022 से निरोगी राजस्थान योजना के तहत सभी तरह का इलाज और जांच सुविधा मुफ्त कर दी गई थी। इसके बाद निजी सेवा प्रदाता को न मरीज से पैसा मिला और न ही सरकार से इस पर पिछले एक महीने से सरकार और सेवा प्रदाता के बीच विवाद चल रहा था।

 

 

टॉक के अस्पताल से 17 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है।

राजसमंद, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां में भुगतान जल्द होगा।

दौसा में भारत सरकार की ओर से स्वीकृत 10 करोड़ रुपए की राशि में से शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

जालोर में भुगतान पर परीक्षण कराने के बाद समाधान किया जाएगा।

सेवा प्रदाता को परेशानी नहीं हो, इसके लिए एसओपी जारी होगी।

जिन जिलों में अकाउंटेंट की चुनाव नहीं होने से परेशानी हो रही है। वहां में ड्यूटी होने के कारण भुगतान के जिला कलक्टर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने चर्चा की।

 

यह भी पढ़ें

PM मोदी 2 अप्रेल को आएंगे ‘राजस्थान’…जयपुर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, शाह का कल सीकर में रोड शो

Hindi News / Jaipur / खबर का असर…अब बंद नहीं होगी मुफ्त सीटी स्कैन सुविधा, सरकार ने शुरू किया भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.