bell-icon-header
जयपुर

अबू धाबी और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नई उड़ानें, सप्ताह में चलेगी चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स

अबू धाबी से होकर जयपुर और बाकी दुनिया के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

जयपुरJun 19, 2024 / 11:20 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। अबू धाबी, संयुक्‍त अरब अमीरात- यूएई के नेशनल कैरियर, एतिहाद एयरवेज ने जयपुर के लिए अपनी उड़ानों की शुरुआत की है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए रूट की घोषणा हुई है। इस रूट पर यात्रियों को हफ्ते में चार नॉन-स्‍टॉप सेवाएं मिलेंगी। अबू धाबी से होकर जयपुर और बाकी दुनिया के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
एतिहाद एयरवेज के सीईओ एंटोनोआल्‍डो नेवेस ने कहा कि भारत से विदेशों की यात्रा बढ़ने के साथ, हमें जयपुर के लिये चार साप्‍ताहिक उड़ानों की शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है। जयपुर एक महत्‍वपूर्ण सांस्‍कृतिक एवं वाणिज्यिक केन्‍द्र है। राजस्‍थान के साथ इस महत्‍वपूर्ण हवाई जुड़ाव को बनाकर हम क्षेत्र के भीतर और आस-पास के यात्रियों की बढ़ रही मांग को पूरी करना चाहते हैं। हम उन्‍हें अबू धाबी तक सुविधाजनक पहुंच देंगे और अपने विशाल वैश्विक नेटवर्क से उन्‍हें शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।

Hindi News / Jaipur / अबू धाबी और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नई उड़ानें, सप्ताह में चलेगी चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.