bell-icon-header
जयपुर

Muhana Mandi : सब्जियां हो रही महंगी, दाम आसमान पर, आमजन परेशान

– गर्मी के सीजन में सब्जियां हो जाती हैं कम, इसलिए बढ़ रहे दाम – दूसरे राज्यों से जयपुर में आ रही सब्जियां जयपुर। आमजन को सहज सुलभ होने वाली सब्जियाें के दाम इन दिनों आसमान पर चल रहे हैं। महंगी सब्जियों के चलते आमजन परेशान है। महंगी सब्जी को देख लोग अन्य विकल्प तलाश […]

जयपुरJun 25, 2024 / 11:16 am

Mohan Murari

– गर्मी के सीजन में सब्जियां हो जाती हैं कम, इसलिए बढ़ रहे दाम
– दूसरे राज्यों से जयपुर में आ रही सब्जियां

जयपुर। आमजन को सहज सुलभ होने वाली सब्जियाें के दाम इन दिनों आसमान पर चल रहे हैं। महंगी सब्जियों के चलते आमजन परेशान है। महंगी सब्जी को देख लोग अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। क्योंकि विकल्प भी इन दिनों महंगे हैं। इस कारण आमजन त्रस्त हैं। मुहाना थोक मंडी में लोकल सब्जियों की आवक कम है। इस कारण दूसरे राज्यों से सब्जियां मंडी में बिक्री के लिए आ रही हैं। इस कारण सब्जियों के दाम आसमान पर हैं।
यूपी से रही अधिकतर सब्जियां

तीखी गर्मी के इस सीजन में लोकल सब्जी करीब-करीब समाप्त हो जाती है। इस कारण दूसरे राज्यों से सब्जियां मंडी में बिक्री के लिए आ रही हैं। मंडी व्यापारियों ने बताया, इस समय यूपी से सबसे ज्यादा सब्जी मंडी में बिक्री के आ रही है। इस कारण सब्जियां महंगी हैं। मंडी व्यापारियों ने बताया, भिंडी, करेला, टिंडा, गवार फली, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, अरबी, तुरई, टमाटर व अन्य सब्जियां इस समय दूसरे राज्यों से मंडी में बिक्री के लिए आ रही हैं। राजस्थान में इस समय केवल बैंगन व कद्दू ही पैदा हो रहा है।
मिर्ची के दाम आसमान पर

मंडी व्यापारियों ने बताया, इस समय प्रदेश में मिर्ची की खेती न के बराबर है। ऐसे में हरी मिर्च भी दूसरे राज्यों से बिक्री के लिए आ रही है। ऐसे में हरी मिर्च भी काफी महंगी है। मिर्च के भाव थोक मंडी में 50 से 55 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। ऐसे में हरी मिर्च खुदरा बाजार में 90 से 100 रुपए किलो तक बिक रही है। ऐसा ही हाल शिमला मिर्च का भी है। शिमला मिर्च के दाम भी आज थोक मंडी 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक बोले गए।
टमाटर हो गया गायब

प्रदेश में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की फसल पूरी तरह से सूख चुकी है। ऐसे में मंडी से टमाटर गायब सा हो गया है। अगर थोड़ा बहुत टमाटर आ रहा है तो वह भी महंगे दाम पर बिक रहा है। आज मुहाना थोक मंडी में टमाटर के दाम 26 से 32 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। गवार फली भी 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक थोक मंडी में बिकी।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर 26 से 32 रुपए

मिर्ची 40 से 50 रुपए

बारीक मिर्च 50 से 55 रुपए

फूल गोभी 30 से 35 रुपए

पत्ता गोभी 9 से 10 रुपए
करेला 13 से 16 रुपए

शिमला मिर्च 60 से 70 रुपए

नींबू से 60 से 65 रुपए

लोकी 25 से 30 रुपए

भिंडी 32 से 35 रुपए

अदरक 110 से 115 रुपए
गवार फली 60 से 70 रुपए

बैंगन 20 से 30 रुपए

कद्दू 12 से 13 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 30 से 32 रुपए

टिंडा 35 से 40 रुपए

केरी 10 से 14 रुपए
ककड़ी 30 से 35 रुपए

अरबी 40 से 42 रुपए

तुरई 30 से 40 रुपए

———————————————–

– वर्जन

प्रदेश में पड़ी भीषण गर्मी से इन दिनों मंडी में लोकल सब्जियों की आवक कम है। दूसरे राज्यों से सब्जियां बिक्री के लिए मंडी में आ रही हैं। इसलिए थोक मंडी में सब्जियाें के दाम ऊपर चल रहे हैं। अभी करीब डेढ़-दो महीने तक सब्जियों के दाम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इसके बाद ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : सब्जियां हो रही महंगी, दाम आसमान पर, आमजन परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.