जयपुर यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (UK University of Birmingham) में शहर के स्टूडेंट्स को पढऩे का अवसर मिल सकेगा। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (JK Lakshmipat University) का शुक्रवार को एक एमओयू (MOU) इस यूनिवॢसटी के साथ हुआ। इस करार के बाद जेकेएलयू के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को थर्ड और फोर्थ ईयर की पढ़ाई यूओबी से करने का अवसर मिलेगा। स्टूडेंट्स एक या दो सेमेस्टर भी कर सकेंगे। इसके लिए दोनों यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि जेकेएलयू का यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडो ओलिन समेत कई विश्वस्तरीय विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ टाईअप है एवं हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को वहां जाकर पढऩे का मौका मिलता है। एमओयू के अवसर पर यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी, प्रो. आरएल रायना, प्रो.वीसी प्रो. आशीष गुप्ता एवं यूओबी की ओर से दीपांकर चक्रबर्टी ने यह एमओयू साइन किया। दीपांकर ने बताया कि यूके की सरकार की ओर से स्टूडेंट्स के लिए दो साल तक बिना वीजा के यूके में रहने की छूट है, ऐसे में स्टूडेंट्स को इससे खासा लाभ मिल सकेगा।