जयपुर

Deva Gurjar Last Video को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके, हत्या के बाद तेजी से हो रहा वायरल

इस बीच सोशल मीडिया पर देवा के समर्थक उस वीडियो को सर्च कर रहे हैं जो वीडियो आखिरी बार देवा ने मौत से कुछ घंटे पहले ही शेयर किया था। देवा को भी नहीं पता था कि यह उसका आखिरी वीडियो होगा। इस वीडियो में वह अपने कुछ समर्थकों के साथ दिख रहा है।

जयपुरApr 05, 2022 / 12:51 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
देवा गुर्जर की हत्या के बाद अब माहौल अशांत होता जा रहा है। कोटा में हो रहे बवाल के बारे में जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय ने भी रिपोर्ट मांगी है और जल्द ही बवाल करने वाले आरोपियों को पकडने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर देवा के समर्थक उस वीडियो को सर्च कर रहे हैं जो वीडियो आखिरी बार देवा ने मौत से कुछ घंटे पहले ही शेयर किया था। देवा को भी नहीं पता था कि यह उसका आखिरी वीडियो होगा। इस वीडियो में वह अपने कुछ समर्थकों के साथ दिख रहा है।
नवरात्रि स्थापना पर समर्थकों के साथ श्याम मंदिर गया था देवा
देवा ने अपने एक एफबी पेज पर एक वीडियो शेयर किया था दो दिन पहले यानि दो अप्रेल को। नवरात्रि स्थापना के पहले दिन वह अपने समर्थकों के साथ कोटडी स्थित श्याम जी के मंदिर मंे गया था। वहां पर उसका और समर्थकों का स्वागत भी किया गया था। इस वीडियो को दो अप्रेल को करीब पौने दो बजे एफबी पर डाला गया था। देवा की हत्या के बाद इस वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में जा पहुंची है। महज कुछ घंटों में ही इस वीडियो को पांच लाख तीस हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है। चार मिनट 23 सैकेंड के इस वीडियो को लगातार सर्च किया जा रहा है।
कल रात से आज दोपहर तक ये सब हो रहा राजस्थान में
कोटा के एचएस देवा गुर्जर की हत्या चित्तौडगढ़ के रावतभाटा में कल शाम कर दी गई थी। देवा अपने कुछ साथियों के साथ एक सैलून पर बैठा था। इस दौरान उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार किया गया था। उसकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी आग लगी कि हजारों की संख्या में समर्थक कोटा के उस अस्पताल के बाहर जमा हो गए जहां देवा के शव को रखा गया था। उसके बाद आगजनी और बवाल शुरु हो गया। इस बवाल में कई पुलिसवालों पर पथराव भी किया गया। कई वाहनों को आग लगा दी गई। सड़कों पर जलते टायर दौड़ा दिए गए। लकड़ी के बड़े लट्ठो से रास्ते जाम कर दिए गए। पुलिस ने भी कानून बंदोबस्त को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किए और लगातार प्रयास के बाद कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

Hindi News / Jaipur / Deva Gurjar Last Video को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके, हत्या के बाद तेजी से हो रहा वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.