bell-icon-header
जयपुर

पहले दिन 53 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने गटकी पोलियो की खुराक

चयनित 24 जिलों मेंपोलियो अभियान

जयपुरDec 11, 2023 / 07:12 pm

Vikas Jain

प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 दिसम्बर रविवार को चयनित 24 जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गईञ यह अभियान अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, जयपुर प्रथम एवं जयपुर द्वितीय, बूंदी, सीकर, बांसवाडा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही एवं जोधपुर में आयोजित किया गया। पहले दिन लक्ष्य के मुकाबले 53 फीसदी से अधिक बच्चों ने पोलियो की खुराक गटकी।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 66745 टीमों ने 42320 बूथों पर लगभग 86.91 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई।10 दिसम्बर रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर लाकर दो बूंद पोलियो दवा पिलाई गई। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में 4 और अफगानिस्तान में 6 पोलियो संक्रमण के मामले सामने आए हैं और इसलिये भारत मे संक्रमण रोकथाम के लिये हर लक्षित बच्चे को पोलियो की दवा हर बार पिलाया जाना आवश्यक है।

Hindi News / Jaipur / पहले दिन 53 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने गटकी पोलियो की खुराक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.