bell-icon-header
जयपुर

Monsoon Rain : फिर बदला मौसम का मिजाज, जयपुर में रिमझिम, दौसा में तेज बारिश

– लौटते बादलों ने फिर की प्रदेश में बारिश – राजधानी जयपुर में आज अलसुबह से बारिश का दौर जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम ​का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। लौटते बादलों से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। जयपुर के अलावा दौसा जिले में भी देर […]

जयपुरSep 19, 2024 / 10:18 am

Mohan Murari

– लौटते बादलों ने फिर की प्रदेश में बारिश
– राजधानी जयपुर में आज अलसुबह से बारिश का दौर

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम ​का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। लौटते बादलों से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। जयपुर के अलावा दौसा जिले में भी देर रात से लगताार बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बारिश का दौर है। मौसम विभाग के अनुसार, लौटते बादलों से यह बारिश हो रही है। इस बारिश का यह दौर दो-चार दिन जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से प्रदेश में कई जिलों में बारिश की गतिविधियां सक्रिय हुई है। हालांकि अगले 24 घंटे में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में भी हल्की बौछारें गिरने और शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बीसलपुर में पानी की आवक धीमी पड़ी

जयपुर समेत तीन जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अब भी पानी की आवक जारी रहने से छलक रहा है। हालांकि अब बांध में त्रिवेणी से हो रही पानी की आवक की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है लेकिन अब भी बांध के दो गेट आधा- आधा मीटर तक खोलकर छह हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध का जलभराव अब भी 315.50 आरएल मीटर पर मेंटेन है और आवक हो रहे पानी की बांध के दो गेट से निकासी की जा रही है। आगामी दिनों में आवक में और कमी आने पर बांध का एक और गेट बंद करने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Monsoon Rain : फिर बदला मौसम का मिजाज, जयपुर में रिमझिम, दौसा में तेज बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.