पारे में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना ( Jaipur Weather Forecast )
मानसून के आगमन के साथ ही जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में लगातार बढ़ रहा पारा अब गिरने लगा है जिससे लोगों को राहत महसूस हुई। साथ ही गुरूवार शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। शुक्रवार को भी सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा।
यह भी पढ़ें
25 किलो शक्कर और 15 किलो घी डालकर, तिरपाल से ढककर किया अंतिम संस्कार, भर आई सभी की आंखे
प्रदेशभर के कई जिलों ( rajasthan weather forecast ) में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही वागड़ तर-बतर हो गया है। गत 24 घंटों में प्रतापगढ़-डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक पौने 6 इंच बरसात रिकार्ड की गई, वहीं चित्तौडगढ़ जिले में पौने 3 इंच पानी बरसा। प्रतापगढ़ में झमाझम बारिश से नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक शुरू हुई, वहीं झरने कल-कल बहने लगे हैं। उदयपुर जिले में भी कई जगह एक से दो इंच बरसात हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 48 घंटों में संभाग में मूसलाधार बारिश की उम्मीद है। गुरुवार सुबह शहर में अच्छी बारिश हुई। झीलों के कैचमेंट क्षेत्र में कम बरसात हुई जिससे जलाशयों में पानी की आवक कम है। नांदेश्वर चैनल और अलसीगढ़ की पहाडिय़ों में पानी बह रहा है। इधर, मानसून के सक्रिय होने से किसानों के साथ ही आमजन सुकून महसूस कर रहा है। चहुंओर हरियाली छा गई है।करौली जिले की हिंडौनसिटी में बारिश की वजह से एक सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ। घटना के दौरान विद्यालय बंद था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। शुक्रवार सुबह शिक्षक व विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे तो कक्षा कक्ष की छत गिरी मिली।
यह भी पढ़ें
पुष्कर कस्बा जलमग्न, घरों में घुसा पानी, स्कूलों में छुट्टी के आदेश
तीर्थराज पुष्कर में मानसून की पहली बरसात से जहां सरोवर में पानी की आवक शुरू हो गई है वहीं कस्बे में जगह-जगह गंदा पानी भरने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। पुष्कर कस्बे के वराह घाट चौक, पुराना रंगनाथ मंदिर, माली मोहल्ला, परिक्रमा मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग सहित अनेकों जगह पर कस्बे का गंदा पानी 3 फीट तक एकत्र हो गया है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा है। ऐसा महसूस हो रहा है मानो पुष्कर कस्बा जलमग्न हो गया है। अजमेर में तडक़े 4 बजे से बारिश का दौर जारी है। 7 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। घनघोर बादलों से शहर में अंधेरा सा हो गया है। तेज बारिश से सडक़ों, नालों में तेज बहाव से पानी बह रहा है। अजमेर में तेज बारिश के बाद कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश के आदेश दे दिए गए है।
चित्तौडगढ़़ जिले में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। जिले में गुरूवार रात कई स्थानों पर बारिश हुई। शुक्रवार सुबह भी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक डेढ़ इंच बारिश बड़ीसादड़ी में हुई।