जयपुर

प्रतियोगी परीक्षा : मॉडल उत्तर कुंजियां जारी, 5 से 7 अक्टूबर तक दर्ज की जा सकेगी ऑनलाइन आपत्ति

यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

जयपुरOct 01, 2024 / 07:04 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से 19 जून 2024 को आयोजित संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023 तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
यह भी पढ़ें

अब परीक्षार्थियों को ‘ ओएमआर ‘ शीट पर इस तरह से भरना होगा रोल नम्बर

केवल ऑनलाइन स्वीकार होगी आपत्तियां
आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 5 से 7 अक्टूबर 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
यह रहेगा शुल्क
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Free Travel…बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !

Hindi News / Jaipur / प्रतियोगी परीक्षा : मॉडल उत्तर कुंजियां जारी, 5 से 7 अक्टूबर तक दर्ज की जा सकेगी ऑनलाइन आपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.