सूत्रों के अनुसार मीटिंग में सबसे अहम है निर्णय आरसीए अध्यक्ष का नाम पर होगा। वैसे इस पद के लिए नागौर जिला क्रिकेट के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर का नाम लगभग तय माना जा रहा है। धनंजय वर्तमान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे हैं।
धनजंय को अध्यक्ष बनाने के लिए उच्च स्तर से ग्रीन सिग्नल मिला है। हालांकि इस पद की दौड़ में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र व चूरू क्रिकेट संघ अध्यक्ष पराक्रम राठौड़ और आरसीए उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ भी थे। फिलहाल आरसीए का कार्यकाल हेड साल शेष बचा है।
कांग्रेस सरकार की एक और योजना में बदलाव की तैयारी, जानें क्या है भजनलाल सरकार का प्लान?
सहकारिता विभाग आरसीए के बकाया और खेल परिषद के साथ हुए एमओयू को लेकर जांच कर रहा है। सहकारिता विभाग खेल संघों के चुनाव भी करवाने की शक्ति रखता है। ऐसे में आरसीए के पात अध्यक्ष का ना होना खतरा बन सकता है। इस सुनवाई की तारीख 12 मार्च है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आरसीए जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहेगा क्योंकि कार्यकारी अध्यक्ष बनने से कार्यकारिणी भंग नहीं होगी।
ज्ञात हो कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में आरसीए और खेल परिषद का एमओयू खत्म होने से एसएमएस स्टेडियम पर समेत आरसीए कार्यालय और एकेडमी पर तालाबंदी कर दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24, 28 मार्च और 6 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच का आयोजन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और राजस्थान रॉयल्स की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। बीसीसीआई की भी इसके लिए हरी झंडी है।