जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 14-15-16 जून को इन जिलों में होगी बारिश चलेगा अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग के नए Prediction में बताया गया है कि पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन व पूर्वी राजस्थान पांच दिन आंधी और बारिश की संभावना है। जानें 14-15-16 जून को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरJun 14, 2024 / 12:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट

Weather Update : जून माह का दूसरा सप्ताह खत्म होने जा रहा है। राजस्थान में 20 जून को मानसून आने की पूरा संभावना है। मानसून से पहले राजस्थान में मौसम आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। कुछ जिलों में गर्मी अपने शबाब पर है तो कुछ जिलों में मौसम अचानक पलट जा रहा है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन व पूर्वी राजस्थान 5 दिन आंधी और बारिश की संभावना है। जानें 14-15-16 जून को कैसा रहेगा मौसम। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार, आगामी 2 दिनों में राज्य के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। राजस्थान के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25-30 KMPH की संभावना है।

सर्वाधिक वर्षा 14 M.M. भोपाल सागर चित्तौड़गढ़ दर्ज

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश जबकि उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री श्रीगंगानगर में तथा सर्वाधिक वर्षा 14 MM भोपाल सागर चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई है।

श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री रहा

श्रीगंगानगर 46.7
चूरू 46.1
पिलानी 46.0
करौली 45.6
संगरिया 45.4
फतेहपुर 45.3
धौलपुर 45.3
अलवर 45.0
बीकानेर 45.0
वनस्थली 44.1
फलोदी 43.8
जयपुर 43.0
जैसलमेर 43.0
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)।

यह भी पढ़ें –

BAP सांसद राजकुमार रोत की अलग भील प्रांत की मांग, सुनकर चौंक गए लोग, सियासी चर्चा हुई तेज

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 14-15-16 जून को इन जिलों में होगी बारिश चलेगा अंधड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.