सर्वाधिक वर्षा 14 M.M. भोपाल सागर चित्तौड़गढ़ दर्ज
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश जबकि उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री श्रीगंगानगर में तथा सर्वाधिक वर्षा 14 MM भोपाल सागर चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई है।श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री रहा
श्रीगंगानगर – 46.7चूरू – 46.1
पिलानी – 46.0
करौली – 45.6
संगरिया – 45.4
फतेहपुर – 45.3
धौलपुर – 45.3
अलवर – 45.0
बीकानेर – 45.0
वनस्थली – 44.1
फलोदी – 43.8
जयपुर – 43.0
जैसलमेर – 43.0