bell-icon-header
जयपुर

Mansoon in Rajasthan: राजस्थान के 20 जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

Mansoon in Rajasthan: धौलपुर जिले के सरमथुरा में 5 इंच बारिश, अलवर समेत कई जिलों में मानसून मेहरबान, प्रदेश के 20 जिलों में आज बारिश का अलर्ट-

जयपुरJul 24, 2024 / 10:45 am

anand yadav

Mansoon in Rajasthan: राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सुस्ती अब धीमी रफ्तार से टूटने लगी है। पिछले 24 घंटे में धौलपुर जिले में मूसलाधार बारिश का दौर रहा। वहीं दस से ज्यादा जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने पर गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। राजधानी जयपुर में भी अलसुबह से मेघ छाए और शहर के कई इलाकों में रिमझिम बौछारें गिरी लेकिन फिर भी शहरवासियों को उमस से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिन जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में मानसून सक्रिय रहने और कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के कुछ इलाकों में आज तड़के से सूर्योदय तक झमाझम बारिश का दौर सक्रिय रहा।
पिछले चौबी घंटे में धौलपुर जिले के सरमथुरा में सर्वाधिक 120 मिमी पानी बरसा। अलवर शहर 66 बहादुरगढ़ 96, राजगढ़ 85, मालाखेड़ा 56, सिलीसेढ़ 50, जयसमंद 43, थानागाजी 42, बारां जिले के छबड़ा में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई। गंगापुरसिटी 37, गुढ़ाचंद्रजी 50, नादौती 36, हनुमानगढ़ में गोलुवाला 51, पल्लू 50, जयपुर जिले में शाहपुरा 75, मारू की ढाणी 45, चांदावास 37 और रामगढ़ बांध पर 29 मिमी बारिश दर्ज हुई । खेरथल 57 मंडावर 62, किशनगढ़ बास 25 और सोडावास में 20 मिमी बारिश हुई।

इन जिलों में आज झमाझम बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर शहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Mansoon in Rajasthan: राजस्थान के 20 जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.