bell-icon-header
जयपुर

लगातार दूसरे दिन भी रहा मकर संक्रांति का त्यौहार। देखें तस्वीरें।

मकर संक्रांति का पर्व जयपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल दो दिन पर तिथि पड़ने के चलते लगातार दो दिन यानी 14 और 15 जनवरी को ये पर्व मनाया गया। दो ही दिन पतंगबाजी और आतिशबाजी हुई। दान पुण्य और स्नान भी हुए। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरJan 15, 2024 / 10:05 pm

अनुग्रह सोलोमन

1/4

मकर संक्रांति पर छत पर पतंग उड़ाते और वो कटा चिल्लाते लोगो दिन भर दिखे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

2/4

मकर संक्रांति पर्व पर गलता जी ने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

3/4

गायों को चारा खिलाने वाले भी दिखे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

4/4

लगातार दूसरे दिन भी जाम कर। आतिशबाजी भी हुई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / लगातार दूसरे दिन भी रहा मकर संक्रांति का त्यौहार। देखें तस्वीरें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.