scriptभाई की हार के बाद एक्शन में दिखे किरोड़ी लाल मीणा, 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में पहुंचे ACB दफ्तर | Kirori Lal Meena in action in jaipur reached acb office in 5 thousand crore corruption case | Patrika News
जयपुर

भाई की हार के बाद एक्शन में दिखे किरोड़ी लाल मीणा, 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में पहुंचे ACB दफ्तर

Rajasthan Politics: दौसा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा फिर से अपने पुराने वाले रोल में आ चुके हैं।

जयपुरNov 29, 2024 / 08:01 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: दौसा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा फिर से अपने पुराने वाले रोल में आ चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा आज 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर जयपुर में एसीबी दफ्तर पहुंचे। किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से की मुलाकात की और मामले को लेकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ 92 साल के ड़ॉक्टर खरे भी रहे।
बताया जा रहा है कि जयपुर में डॉक्टर खरे की 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है, जिसका केस एसीबी में तीन साल पहले से चल रहा है।

यह भी पढ़ें

क्या राजस्थान में फिर से शुरू होंगे छात्रसंघ चुनाव? अशोक गहलोत ने CM भजनलाल से की ये मांग

एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कहा मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से कह दिया। इसके बाद भी 92 साल का बुजुर्ग एसीबी के दरवाजे पर खड़ा है। मैं इसे उचित नहीं मानता, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है, लेकिन यहां पर न जाने संवेदन शून्यता क्यों है? यह मेरे भी समझ से बाहर है।
इससे पहले एसीबी ऑफिस में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि डॉ खरे की 5000 करोड़ की जयपुर में प्रॉपर्टी है, भैरोसिंह जी जब अमेरिका गए थे तब इनको कहा था कि राजस्थान में कुछ इंवेस्टमेंट करो। जैसे अभी समिट हो रही ना वैसे…इन्होंने इंवेस्टमेंट किया, लेकिन इनकी जमीन पर 4 लोगों ने कब्जा कर लिया और ACB में 3 मामले दर्ज हैं जो प्रमाणिक है लेकिन एसीबी चुप है।
बता दें, दौसा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2300 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हराया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस के डीसी बैरवा को 75536 और बीजेपी के जगमोहन मीणा को 73236 वोट मिले हैं।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / भाई की हार के बाद एक्शन में दिखे किरोड़ी लाल मीणा, 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में पहुंचे ACB दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो