जयपुर

Rajasthan Politics: ‘… सीएम भजनलाल से पूछ लेना’ राइजिंग राजस्थान समिट में ऐसा क्यों बोले किरोड़ी लाल मीना?

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीना ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पू्र्वी राजस्थान में निवेश काफी संभावनाएं हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन गया है।

जयपुरDec 09, 2024 / 02:27 pm

Anil Prajapat

किरोड़ी लाल मीना (फाइल फोटो)

Rising Rajasthan Summit: जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दोपहर तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का उद्धाटन किया। राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वरसेशन सेंटर में आयोजित समिट में शामिल होने के लिए किरोड़ी लाल मीना भी पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने सवाल​ किया कि क्या आपको मंत्री के रूप में देखा जाएं। जिस पर किरोड़ी मीना ने जवाब दिया कि इस बारे में सीएम भजनलाल से पूछ लेना।
किरोड़ी लाल मीना ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पू्र्वी राजस्थान में निवेश काफी संभावनाएं हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन गया है। ईआरसीपी में 15 फीसदी प्रावधान इंडस्ट्री के लिए रखा गया है, जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है। इस दौरान मीडिया ने किरोड़ी मीना से पूछा कि क्या उन्हें सम्मेलन में मंत्री के रूप में देखा जाएं? जिस पर जवाब देते हुए किरोड़ी लाल ने कहा कि आप कोई भी रूप देख लेना, सीएम भजनलाल जी से पूछ लेना।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने बताया-निवेश के लिए क्यों खास है राजस्थान?

किरोड़ी मीना की लोकसभा चुनाव के बाद दिया था इस्तीफा

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर हार के बाद किरोड़ी लाल मीना ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफा वापस लेने को लेकर मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन किरोड़ी पूरी तरह से माने नहीं। दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात भी हुई, लेकिन ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद वे लगातार ‘एकला चलो’ की तर्ज पर सक्रिय रहे।
हालांकि, राजस्थान उपचुनाव से ठीक पहले वो भाई को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए। लेकिन, उनके भाई की हार के बाद से ही चर्चा है कि क्या किरोड़ी कैबिनेट मंत्री के तौर पर फिर सक्रिय हो जाएंगे? अभी तक इस पर असमंजस बरकरार है।

यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आगाज, सीएम ने पीएम मोदी को भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी तलवार

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: ‘… सीएम भजनलाल से पूछ लेना’ राइजिंग राजस्थान समिट में ऐसा क्यों बोले किरोड़ी लाल मीना?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.