bell-icon-header
जयपुर

जयपुर में सजेगा खाटू श्याम जी का दरबार, बनाए गए हैं 51 स्वागत द्वार

करीब 50 फीट उंचा पंडाल में ताकि दूर से बाबा श्याम के मनमोहक स्वरूप के दर्शन होंगे। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 51 संतों का आगमन होगा।

जयपुरSep 20, 2024 / 06:05 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। श्री श्याम भक्त सेवा परिवार समिति की ओर से रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में श्याम महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.15 बजे से होगी। कार्यक्रम को लेकर प्रतिदिन 200-250 कार्यकर्ताओं की टीम कार्य कर रही है। संस्था अध्यक्ष निर्मल गुप्ता एवं महासचिव डॉ. एस पी यादव ने बताया कि खाटू मंदिर में बाबा श्याम का श्रृंगार कोलकाता के विशेष फूलों से किया जाएगा। स्टेडियम में खाटू दरबार का प्रतिरूप बनाया जाएगा।
भक्तों की सुविधा के लिए विद्याधरनगर , मुरलीपुरा में 51 स्वागत द्वारों का निर्माण किया जा चुका है, जिससे देशभर से आने वाले भक्तों को आने जाने में मार्ग परिचय की समस्या ना रहे। 200×300 फीट के डोम में करीब 50 फीट उंचा पंडाल में ताकि दूर से बाबा श्याम के मनमोहक स्वरूप के दर्शन होंगे। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 51 संतों का आगमन होगा।
भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा विशेष प्रस्तुति प्रदान करेंगे। इंडियन आइडल फेम पन्ना गिल ,राज लक्खा, पूनम लक्खा, राज गिल के साथ साथ देश के प्रख्यात कलाकार कुमार नरेंद्र , महेंद्र स्वामी, दास महेंद्र, गोपाल सेन, गोविंद-निशा, आंचल अरोड़ा भी प्रस्तुति देंगे।

मौसम विभाग के निर्देशों के अनुसार डॉम का निर्माण

मानसून की विदाई के साथ साथ मौसम विभाग के निर्देशों के अनुसार संस्था के पदाधिकारियों ने 200 बाय 300 फिट का डॉम का निर्माण किया जा रहा है। ताकि भक्तों को बरसात, गर्मी आदि से कोई परेशानी ना हो।

11 समितियों का गठन करके नियोजित होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम के गतिविधियों के लिए 11 समितियों का गठन किया जा रहा है जिसमें कोषाध्यक्ष सुभाष मित्तल, उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा, पवन डिडवानिया, प्रकाश मित्तल, नीलम सोनी, योगेश महर्षि, डॉ संजय खंडेलवाल, अनिल शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, प्रह्लाद राय अग्रवाल, रमेश शाह, घनश्याम कुमावत, रामप्रताप पिपलोदा, मामराज अग्रवाल, राजेन्द्र पारसवल आदि सम्मिलित रहेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर में सजेगा खाटू श्याम जी का दरबार, बनाए गए हैं 51 स्वागत द्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.