यह भी पढ़ें
कन्हैयालाल मर्डर केस के तार जुड़े थे पाकिस्तान से, एनआईए की चार्जशीट में दो पाक आरोपी भी शामिल
मंगलवार को मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद समेत मोहसिन खान, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद व मुस्लिम मोहम्मद को कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए की चार्जशीट के अनुसार आरोपियों ने बदला लेने के साथ ही आतंक व धर्म के अपमान के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। एनआईए चार्जशीट के मुताबिक एक सोची समझी साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसके बाद इस हत्याकांड का वीडियो वायरल किया गया। चार्जशीट में पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबु इब्राहम को भी इस घटना में शामिल बताया गया है। चार्जशीट में एनआईए ने दोनों का नाम शामिल किया है। 28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या उदयपुर में 28 जून, 2022 को हुई थी। इस घटना में गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी समेत 11 लोगों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट पेश की थी। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (34) के तहत हत्या सहित 452, 153, 295 और यूएपीए एक्ट की धारा 16,18 और 20 के तहत आतंकी गतिविधियों में आरोप दायर किए गए हैं।