bell-icon-header
जयपुर

जेएस एक्ररेक्स प्रीमियर लीग का 15 से होगा आयोजन

जेएस एक्रेक्स प्रीमियर लीग का आयोजन दिल्ली में 15 से 17 फरवरी तक आईईएमएल ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

जयपुरJan 31, 2024 / 10:18 pm

Manish Chaturvedi

जेएस एक्ररेक्स प्रीमियर लीग का 15 से होगा आयोजन

जयपुर। इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन पर दक्षिण एशिया का सम्मेलन जेएस एक्रेक्स द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करता है। इस बार जेएस एक्रेक्स प्रीमियर लीग का आयोजन दिल्ली में 15 से 17 फरवरी तक आईईएमएल ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि ईश्रे टिकाऊ निर्माण, नई तकनीक को बढ़ावा देने और भारत को नेट ज़ीरो बनाने में सहायता के लिए क्या काम कर रहा है। क्षेत्रीय निदेशक उत्तर पी के आनंद ने बताया कि 500 से अधिक कंपनियां प्रदर्शन करेंगी और 20 से अधिक सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम हमारे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत और 2070 तक भारत में नेट जीरो के संदर्भ में है। ईश्रे भारत में हरित भवन बनाने और नई तकनीक प्रदान करने वाले अग्रणी संघों में से एक है। जयपुर चैप्टर अध्यक्ष मनीष मित्तल ने भी मीडिया को ईश्रे की पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण भवन अधिनियम कानून की कमेटी में ईशर भी सहयोगी है।

Hindi News / Jaipur / जेएस एक्ररेक्स प्रीमियर लीग का 15 से होगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.