scriptचला जेडीए का पीला पंजा…23 बीघा में आठ अवैध कॉलोनी की ध्वस्त | Patrika News
जयपुर

चला जेडीए का पीला पंजा…23 बीघा में आठ अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

शहर के बाहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित हो रहीं कॉलोनियों पर जेडीए का पीला पंजा चला। एक एककर आठ अवैध कॉलोनी जेडीए ने ध्वस्त कीं। इनको 23 बीघा कृषि भूमि पर बसाया जा रहा था।

जयपुरJul 13, 2024 / 05:39 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को 23 बीघा में आठ अवैध कॉलोनी ध्वस्त कीं। इकोलॉजिकल जोन में कार्रवाई के दौरान जामडोली में दो जगह पीला पंजा चला। तीन बीघा कृषि भूमि पर राधिका विहार-द्वितीय और चार बीघा में केशव विहार के नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रहीं थीं। कार्रवाई के दौरान ग्रेवल की सडक़ें व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।


प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंंद्र शर्मा ने बताया कि वाटिका रोड पर तीन बीघा में, सीमिलिया रोड पर तीन बीघा में बालाजी विहार, नीमेड़ी रोड पर तीन बीघा में गुरुकृपा रेजीडेंसी, वाटिका रोड पर एक बीघा में पवन मार्केट, सूरजपुरा भाटावाला में तीन बीघा और शिवदासपुरा रोड स्थित पदमपुरा में तीन बीघा कृषि भूमि पर शिवशक्ति नगर नाम से कॉलोनी से विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान इन कॉलोनियों में ग्रेवल और पक्की सडक़ों के अलावा भूखंडों की बाउंड्रीवाल भी ध्वस्त कर दी।

Hindi News/ Jaipur / चला जेडीए का पीला पंजा…23 बीघा में आठ अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो