scriptजयपुरिया अस्पताल-अब तो रेफर करने पड़ेंगे मरीज | Jaipuria Hospital - Now patients will have to be referred | Patrika News
जयपुर

जयपुरिया अस्पताल-अब तो रेफर करने पड़ेंगे मरीज

एसएमएस अस्पताल के बाद दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जयपुरिया अस्पताल से एक साथ 22 डॉक्टर हटाए जाने से चिकित्सा सेवाएं चरमराने की आशंका खड़ी हो गई है। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इतने डॉक्टर एक साथ हटाने से संकट है। अब कई मामलों मे मरीजों को रैफर करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं रहेगा। अस्पताल प्रशासन ने इन्हें रिलीव नहीं किया है।

जयपुरSep 09, 2022 / 11:20 pm

Anand Mani Tripathi

jaipuriya hospital

कतार

एसएमएस अस्पताल के बाद दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जयपुरिया अस्पताल से एक साथ 22 डॉक्टर हटाए जाने से चिकित्सा सेवाएं चरमराने की आशंका खड़ी हो गई है। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इतने डॉक्टर एक साथ हटाने से संकट है। अब कई मामलों मे मरीजों को रैफर करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं रहेगा। अस्पताल प्रशासन ने इन्हें रिलीव नहीं किया है।

इस अस्पताल में मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर, दुर्गापुरा समेत आस-पास इलाकों से रोजाना ओपीडी में 2700 से अधिक मरीज आते हैं। इनमें 250 से अधिक मरीज भर्ती व करीब 20 सर्जरी, 10 से ज्यादा डिलीवरी होती है। अस्पताल पहले से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। 22 तबादलों वाले डॉक्टरों में 6 इमरजेंसी, 2 एनेस्थीसिया, 2 स्त्री एवं प्रसूति रोग के हैं।

इमरजेंसी पर ज्यादा असर

इन चिकित्सकों के पद रिक्त होने से सबसे ज्यादा असर इमरजेंसी में होगा। यहां रात में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज आते हैं। इस वजह से इमरजेंसी में ऑर्थोपेडिक, एनेस्थीसिया, सर्जरी समेत अन्य विभागों के चिकित्सक उपस्थित रहते हैं। अब चिकित्सकों के जाने से दिक्कत होगी। इमरजेंसी में एक-एक ही चिकित्सक रख सकेंगे। रात के समय मरीजों को रैफर ही करना पड़ेगा।

नहीं मिल सकेगा लाभ

मुफ्त दवा योजना समेत सरकारी अन्य योजनाओं की जिम्मेदारी भी चिकित्सक ही संभाल रहे हैं। यह काम देख रहे कई चिकित्सकों के नाम भी तबादला सूची में शामिल है। ऐसे में मरीजों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भी दिक्कत होगी।
दिक्कतें होना तय है

चिकित्सकों के तबादले हो गए। इससे दिक्कतें होना तय है। इस संबंध में प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी से भी मिला हूं। जल्द कोई समाधान निकलेगा।- डॉ. महेश मंगल, अधीक्षक जयपुरिया अस्पताल

Hindi News / Jaipur / जयपुरिया अस्पताल-अब तो रेफर करने पड़ेंगे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो