जयपुर

जयपुर को ट्रैफिक से मिलेगी निजात, भजनलाल सरकार तैयार कर रही है रोडमैप

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

जयपुरNov 29, 2024 / 09:40 pm

Suman Saurabh

सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बढ़ती आबादी के चलते जयपुर में यातायात भार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र का बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल एवं गांधीनगर मोड़ पर बढ़ रहे यातायात भार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डाइवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी विकास किया जाए। 
सीएम ने रिद्धी-सिद्धी फ्लाईओवर, इमली फाटक फ्लाईओवर, सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड़, सिविल लाइन्स आरओबी, रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग की प्रगति की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने द्रव्यवती नदी का सौन्दर्यकरण, आई.पी.डी. टावर के निर्माण, जयपुर मेट्रो के विस्तार, रिंग रोड़ के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, सेक्टर रोड़, ऐलिवेटेड रोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हाउसिंग बोर्ड की संपत्तियों का विवरण हो ऑनलाइन

हाउसिंग बोर्ड के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का मुख्य काम आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ऐसे में मण्डल अपनी आवासीय योजनाओं की गति में तेजी लाए। साथ ही, मण्डल की सभी सम्पत्तियों का विवरण ऑनलाइन हो ताकि लोगों को इनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नई आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, साथ ही ऑनलाइन आवेदन तथा ई-नीलामी की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाया जाए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी परिदृश्य एवं नगरीय निकायों की स्थिति, विभागीय महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, नवाचारों, मास्टर प्लान एवं जोनल डवलपमेंट प्लान की स्थिति सहित विभिन्न विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें

विधानसभा सत्र से पहले हरीश चौधरी ने वासुदेव देवनानी को लिखा पत्र, रखी ये बड़ी डिमांड; जानिए क्या?

Hindi News / Jaipur / जयपुर को ट्रैफिक से मिलेगी निजात, भजनलाल सरकार तैयार कर रही है रोडमैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.