scriptIndian Railways : जयपुर में 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची, यात्री हुए परेशान | Jaipur Train Operations were Affected for 11 Hours Many Trains including Vande Bharat did not Arrive, Passengers Troubled | Patrika News
जयपुर

Indian Railways : जयपुर में 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची, यात्री हुए परेशान

Indian Railways : जयपुर में रविवार को 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। हजारों रेल यात्रियों के दुर्गापुरा, खातीपुरा, ढेहर के बालाजी व फुलेरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में पसीने छूट गए। वंदेभारत समेत कई ट्रेन जयपुर नहीं पहुंच पाईं। जानें वजह।

जयपुरJul 22, 2024 / 02:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Train Operations were Affected for 11 Hours Many Trains including Vande Bharat did not Arrive, Passengers Troubled

Indian Railways : जयपुर में 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित, वंदेभारत समेत कई ट्रेन नहीं पहुंची, यात्री हुए परेशान

Indian Railways : जयपुर के गांधीनगर-जयपुर जंक्शन-कनकपुरा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते रविवार को 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस वजह से हजारों रेल यात्री हलकान हुए। दुर्गापुरा, खातीपुरा, ढेहर के बालाजी व फुलेरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में उनके पसीने छूट गए। उनकी जेब भी ढीली हुई।

रेलवे का था मेगा ब्लॉक

दरअसल, मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे ने रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच जयपुर जंक्शन आवाजाही करने वाली 11 ट्रेनों को रद्द व 27 ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया, जबकि 10 ट्रेनों का रूट बदल दिया। शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक ढाई घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह से ब्लॉक रहा। ऐसा होने से जयपुर जंक्शन, गांधीनगर से नाममात्र ट्रेनें ही संचालित हुईं।
यह भी पढ़ें –

रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए

Jaipur Train Operations were Affected
Jaipur Train Operations were Affected

कंफर्म टिकट यात्री सबसे अधिक हुए परेशान

इस बीच जयपुर जंक्शन आने वाली ट्रेनों को दुर्गापुरा, ढेहर के बालाजी, खातीपुरा, फुलेरा, सीकर और अजमेर से ही संचालित किया गया। सबसे ज्यादा वे यात्री परेशान हुए, जिनकी टिकट कंफर्म थी और लंबी दूरी तय करनी थी। सबसे ज्यादा दिक्कत खातीपुरा, दुर्गापुरा, ढेहर के बालाजी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को हुई। स्टेशन तक बसों की सुविधा न होने से उन्हें कैब, ऑटो व ई-रिक्शा से पहुंचना पड़ा। इसका ऑटो, ई-रिक्शा संचालकों ने भी फायदा उठाया और मनमाने दाम वसूले। कई लोग जानकारी के अभाव में जयपुर जंक्शन, गांधीनगर स्टेशन भी पहुंचे।
Jaipur Train Operations were Affected
Jaipur Train Operations were Affected

वंदेभारत समेत कई ट्रेन नहीं पहुंचीं जयपुर, दूसरे स्टेशनों से दौड़ीं

दुर्गापुरा से जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट व दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हुई। इसी प्रकार जयपुर-चूरू डेमू, बठिण्डा-जयपुर, जयपुर-सीकर डेमू ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से, जयपुर-असारवा ट्रेन, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस, जयपुर- मथुरा पैसेंजर ट्रेन खातीपुरा स्टेशन से संचालित हुई। देहरादून-ओखा ट्रेन, बठिण्डा-जयपुर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन, बरेली-भुज ट्रेन, लीलन एक्सप्रेस ट्रेन, बाड़मेर-जम्मूतवी वाया फुलेरा, रेवाड़ी होकर संचालित हुई। साथ ही अजमेर-बांद्रा ट्रेन, उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, जयपुर-हैदराबाद ट्रेन भी अजमेर से ही रवाना हुई। दिल्ली कैंट-जयपुर-दिल्ली कैंट ट्रेन सीकर से संचालित हुई। इनके अलावा मरूधर एक्सप्रेस, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस, पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से भी संचालित हुईं।

Hindi News/ Jaipur / Indian Railways : जयपुर में 11 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची, यात्री हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो