अज्ञात 5 मृतकों में सेवानिवृत्त IAS भी लापता
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे कंटेनर चालक ने यू-टर्न कर रहे गैस टैंकर को रफ्तार में टक्कर मारी। लापरवाही से वाहन चलाने पर हादसा हुआ। इसकी जांच की जा रही है। अज्ञात पांच मृतकों में सेवानिवृत्त आइएएस के परिजन ने क्लेम किया है। डीएनए मिलान करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें
Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह
कंटेनर चालक के मौत की आशंका
प्रथम दृष्टया कंटेनर चालक के हादसे में मौत होने की आशंका है। वहीं गैस टैंकर चालक भी अभी लापता है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले चेतक पर तैनात कांस्टेबल रतनलाल और चालक सुनील कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गए थे। यह भी पढ़ें