scriptJaipur: आज से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू, प्रशासन ने हीटवेव के चलते लिया ये फैसला | Jaipur Summer holidays of schools start from today | Patrika News
जयपुर

Jaipur: आज से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू, प्रशासन ने हीटवेव के चलते लिया ये फैसला

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में हीटवेव चलने की आंशका जता रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 15 मई से सत्रांक तक छुट्टी कर दी है।

जयपुरMay 15, 2024 / 07:38 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में हीटवेव चलने की आंशका जता रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 15 मई से सत्रांक तक छुट्टी कर दी है। शहर में अधिकतर स्कूलों में 16 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली थीं।
पिछले दिनों जयपुर का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। इस दौरान शिक्षक और अभिभावक संगठनों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन से छुट्टी करने या स्कूलों का समय बदलने की मांग की थी लेकिन तब जिला प्रशासन ने मांग को दरकिनार कर छुट्टी नहीं की थी।

गर्मी के कारण स्कूल बंद की घोषणा

वहीं इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के चलते प्रशासन को छुट्टी का ऐलान करना पड़ा। धौलपुर जिले में भीषण गर्मी के कारण स्कूल बंद की घोषणा हो चुकी है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने 8 और 9 मई को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया था। साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को दिन में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: आज से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू, प्रशासन ने हीटवेव के चलते लिया ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो