bell-icon-header
जयपुर

25 दिन से SMS हॉस्पिटल में रखा शव, विदेश मंत्रालय की हो रही भाग-दौड़, जानें क्यों नहीं हो पा रहा पोस्टमार्टम

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में एक युवक का शव 25 दिन से रखा है। ऐसे में यह शव विदेश मंत्रालय के गले की हड्डी बन गया है।

जयपुरMay 28, 2024 / 08:44 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में एक विदेशी कैदी का शव 25 दिन से रखा है। मृतक के परिजन के नहीं आने से उसका पोस्टमाटर्म भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शव को मोर्चरी में रखना अस्पताल के लिए मजबूरी बनता जा रहा है। उधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि न्यायिक जांच जारी है। उसके अनुसार ही पोस्टमार्टम व शव की सुपुर्दगी होगी।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश निवासी मेहमूद आलम (63) को संदिग्ध हालात में घूमते हुए जैसलमेर से फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उस पर पासपोर्ट एक्ट उल्लंघन का केस दर्ज किया था। सजा होने के बाद उसे सेंट्रल जेल जयपुर भेज दिया गया।
कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर कैदी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 2 मई को उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कैदी की मौत की सूचना विदेश मंत्रालय को भेज दी गई थी और उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। ऐसे में दिनोंदिन इंतजार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां फिर चला बुलडोजर… भजनलाल सरकार का मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ बड़ा एक्शन

इसलिए मोर्चरी में हो रही परेशानी

हीटवेव व अन्य कारणों से इन दिनों मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अकेले एसएमएस अस्पताल में रोजाना 30 से 35 मौतें हो रही हैं। इनमें 15 से 17 पोस्टमार्टम हो रहे हैं। पूर्व में यह संख्या महज 13 से 14 ही थी। ऐसे में मोर्चरी पर दबाव बढ़ रहा है। कई बार क्षमता से अधिक शव पहुंच जाते हैं तो काफी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, मोर्चरी में वर्तमान में 20 से ज्यादा अज्ञात शव पड़े हैं। इस स्थिति में कैदी के शव को लंबे समय तक मोर्चरी में रखना भी चुनौती बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जल संकट के बीच ‘मंत्री’ के बिगड़े बोल, बोले- ‘मैं कोई बालाजी नहीं, जो फूंक मार दें और पानी आ जाए’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / 25 दिन से SMS हॉस्पिटल में रखा शव, विदेश मंत्रालय की हो रही भाग-दौड़, जानें क्यों नहीं हो पा रहा पोस्टमार्टम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.