डायरेक्टर अनवर अली ने बताया कि प्रेम दीवानी दरअसल राजस्थान बेस्ड प्रेमियों की कहानी पर फिल्माया गया है। हमने इसका शूट घाट की गुनी के आसपास की पहाड़ियों और कानोता में किया है। गाने के सिंगर प्रतीक गांधी हैं और प्रोडयूसर सुरेश भानुशाली हैं। सुरेश भानुशाली फोटोफिक्स म्यूजिक और सिल्वर स्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले शूट हुए इस गाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। ऐसे में यह राहत की खबर है कि अब राजस्थान में शूटिंग के शुरू होने से कई लोगों को फिर से रोजगार मिलने लगेगा। गौरतलब है कि मनीष गोपलानी थपकी प्यार की, कुमकुम भाग्य, लाल इश्क़, आपके आ जाने से और बेपनाह प्यार जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।