scriptलॉकडाउन के बाद जयपुर में प्रेम दीवानी का पहला शूट | Jaipur shooting started | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन के बाद जयपुर में प्रेम दीवानी का पहला शूट

कोरोना से हुए लॉकडाउन की मार हर सेक्टर ने झेली है। ऐसे में सिनेमा और मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। लेकिन अनलॉक 2 के साथ अब इस इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर आने लगी है। हाल ही में शहर में सिंगल म्यूजिक ट्रैक की शूटिंग संपन्न हुई। इसमें थपकी प्यार की फेम मनीष गोपलानी और विहाना यादव की कैमेस्ट्री पर प्रेम दीवानी नाम का गाना फिल्माया गया। जिसकी शूटिंग जयपुर के पास कानोता में दूल्हा फोर्ट और टोंक में हुई।

जयपुरJul 05, 2020 / 07:37 pm

imran sheikh

लॉकडाउन के बाद जयपुर में प्रेम दीवानी का पहला शूट

लॉकडाउन के बाद जयपुर में प्रेम दीवानी का पहला शूट

एंटरटेनमेंट सेक्टर भी होने लगा अनलॉक
थपकी प्यार की फेम मनीष गोपलानी का शूट

कोरोना से हुए लॉकडाउन की मार हर सेक्टर ने झेली है। ऐसे में सिनेमा और मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। लेकिन अनलॉक 2 के साथ अब इस इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर आने लगी है। हाल ही में शहर में सिंगल म्यूजिक ट्रैक की शूटिंग संपन्न हुई। इसमें थपकी प्यार की फेम मनीष गोपलानी और विहाना यादव की कैमेस्ट्री पर प्रेम दीवानी नाम का गाना फिल्माया गया। जिसकी शूटिंग जयपुर के पास कानोता में दूल्हा फोर्ट और टोंक में हुई।
डायरेक्टर अनवर अली ने बताया कि प्रेम दीवानी दरअसल राजस्थान बेस्ड प्रेमियों की कहानी पर फिल्माया गया है। हमने इसका शूट घाट की गुनी के आसपास की पहाड़ियों और कानोता में किया है। गाने के सिंगर प्रतीक गांधी हैं और प्रोडयूसर सुरेश भानुशाली हैं। सुरेश भानुशाली फोटोफिक्स म्यूजिक और सिल्वर स्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले शूट हुए इस गाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। ऐसे में यह राहत की खबर है कि अब राजस्थान में शूटिंग के शुरू होने से कई लोगों को फिर से रोजगार मिलने लगेगा। गौरतलब है कि मनीष गोपलानी थपकी प्यार की, कुमकुम भाग्य, लाल इश्क़, आपके आ जाने से और बेपनाह प्यार जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन के बाद जयपुर में प्रेम दीवानी का पहला शूट

ट्रेंडिंग वीडियो