bell-icon-header
जयपुर

560 किलोमीटर में पेयजल वितरण तंत्र, बनेंगे 10 उच्च जलाशय, 3.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

Jaipur Prithviraj Nagar: राजधानी के पृथ्वीराज नगर की करीब 150 से अधिक कॉलोनियों के लिए राहत की खबर है। जलदाय विभाग यहां घर—घर बीसलपुर पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। इसके लिए यहां 10 टंकियां बनाने के साथ 560 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है।

जयपुरJan 28, 2024 / 12:54 pm

Girraj Sharma

560 किलोमीटर में पेयजल वितरण तंत्र, बनेंगे 10 उच्च जलाशय, 3.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

जयपुर। राजधानी के पृथ्वीराज नगर की करीब 150 से अधिक कॉलोनियों के लिए राहत की खबर है। जलदाय विभाग अलगे एक साल से डेढ़ साल के बीच यहां घर—घर बीसलपुर पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। इसके लिए यहां 10 टंकियां बनाने के साथ करीब 560 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। इससे क्षेत्र की करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को बीसलपुर का पानी मिल सकेगा।
पृथ्वीराज नगर में अभी लोग टैंकर मंगवाकर या फिर निजी ट्यूबवैल से पानी पी रहे है। अब जल्द यहां लोगों को बीसलपुर का पानी नसीब होगा। इसके लिए पेयजल बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना के तहत घर—घर बीसलपुर का पानी पहुंचाने की तैयारी की गई। इसके प्रथम चरण के सैकेंड फेज के साथ द्वितीय चरण में क्षेत्र की 150 से अधिक कॉलोनियों में बीसलपुर पेयजल लाइन का तंत्र विकसित करने का काम शुरू हो गया है। इसके तहत यहां करीब 10 टंकियां बनाई जा रही है। इनका शिलान्यास कर दिया गया है। अब अगले साल अगस्त तक ये सभी काम कर लिए जाएंगे। इनमें टंकियों का निर्माण तो एक साल में ही कर लिया जाएगा। इसके बाद इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हालांकि जलदाय विभाग ने इन कामों को पूरा करने के लिए अगस्त 2025 तक का समय तय किया है।
कहां कितनी किमी में डलेगी पेयजल लाइन
पिंकसिटी बिंदायका में पानी की टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों में 64.69 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
हरनाथपुरा में टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों के लिए 75.71 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
शेखावाटी नगर में पानी की टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति के लिए 40.73 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
किशोरपुरा चारणान में पानी की टंकी बनाकर करीब 103 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
कनक वृंदावन में पानी की टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों में 58 किलोमीटर में पाइप लाइन डाली जाएगी।
सिरसी में पानी की टंकी बनाकर क्षेत्र की कॉलोनियों में 50 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
सिवार गौशाला में पानी की टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों में 85 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
आम्रपाली नगर में पानी की टंकी बनाकर आसपास की कॉलोनियों में पेयजल वितरण के लिए 39 किमी में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
बासड़ी स्कूल में पानी की टंकी बनाकर 23 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
गोविंदपुरा हाथोज में पानी की टंकी बनाकर 60.74 किलोमीटर में पेयजल लाइन डाली जाएगी।
कहां—कहां बन रही टंकियां
जगह — पानी की क्षमता
पिंकसिटी बिंदायका — 15 लाख लीटर
हरनाथपुरा — 17.5 लाख लीटर
शेखावाटी नगर — 12.5 लाख लीटर
किशोरपुरा चारणान — 15 लाख लीटर
कनक वृंदावन — 15 लाख लीटर
सिरसी — 15 लाख लीटर
सिवार गौशाला — 10 लाख लीटर
आम्रपाली नगर — 10 लाख लीटर
बासड़ी स्कूल — 10 लाख लीटर
गोविंदपुरा हाथोज — 12.5 लाख लीटर
यह भी पढ़ें

अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों पर शिकंजा, ग्रेटर निगम ने शुरू की कार्रवाई

150 कॉलोनियों में विकसित पेयजल तंत्र
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़ का कहना है कि पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना के प्रथम चरण के सैकेंड फेज के साथ द्वितीय चरण में 150 कॉलोनियों में पेयजल तंत्र विकसित किया जा रहा है, इसका काम शुरू हो गया है। यहां 10 टंकियां बनाने के साथ 560 किलोमीटर में पेयजल लाइन बिछाइ जा रही है।

Hindi News / Jaipur / 560 किलोमीटर में पेयजल वितरण तंत्र, बनेंगे 10 उच्च जलाशय, 3.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.