bell-icon-header
जयपुर

Jaipur News: जयपुर से अजमेर के ढाई घंटे का सफर 6 घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा, जानिए क्यों

Jaipur News: जयपुर से अजमेर के ढाई घंटे का सफर छह घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा। कई जगहों पर पुलिया निर्माण कार्य को लेकर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे तो अब बारिश व सड़कों पर गड्ढों ने पहियों पर ब्रेक लगा दिए हैं।

जयपुरSep 08, 2024 / 12:27 pm

Santosh Trivedi

Jaipur News: बड़केबालाजी। लगातार हो रही बारिश व सड़कों की दुर्दशा अब जयपुर-अजमेर हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है। जयपुर से अजमेर के ढाई घंटे का सफर छह घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा। कई जगहों पर पुलिया निर्माण कार्य को लेकर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे तो अब बारिश व सड़कों पर गड्ढों ने पहियों पर ब्रेक लगा दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते जहां कमला नेहरू पुलिया के पास जलभराव की समस्या विकराल हो रही है वहीं गड्ढों में वाहन चालक हिचकोले खा रहे हैं। कई जगहों पर ऐसे हालात हैं कि गड्ढों में वाहन उछलते हुए निकलते हैं। जिससे हादसों की संभावना रहती है।
लेकिन इन गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे ना ही जाम से निजात के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो पा रही है। ऐसा लग रहा है कि वाहन चालकों को पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया है जबकि हाईवे कंपनी इस मार्ग पर लोगों से भारी-भरकम टोल वसूली कर रही है। इसके बदले वाहन चालकों को दुविधा के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा।
हालात ये हैं कि वाहन चालकों को कई घंटे राजमार्ग पर जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। जयपुर अजमेर राजमार्ग पर बड़के बालाजी बस स्टैंड, रामचंद्रपुरा, महापुरा आदि जगहों पर 2 से 3 फीट पानी भरने से हाईवे दरिया में तब्दील हो गया है। पानी निकासी नहीं होने से वाहन पानी में बंद हो रहे हैं जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

बस नहीं रोकने पर टोकना पड़ा महंगा, महिला परिचालक और छात्राओं में हाथापाई, मचा बवाल

जलभराव से बढ़ी मुसीबत

शनिवार को नृसिंहपुरा से ठिकरिया टोल प्लाजा तक कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। राजमार्ग पर जयपुर से अजमेर की ओर व अजमेर से जयपुर की ओर जाने वाले दोनों लेन पर जाम के हालात रहे। वाहन चालकों का कहना है कि राजमार्ग पर बारिश के भरने वाले पानी की निकासी नहीं होने से के हालात भी बदतर हो गए हैं। बड़केबालाजी बालाजी तिराहे पर जाम लगने से वाहन फंसे रहे जिससे वाहन चालकों में कहासुनी व हाथापाई तक की नौबत आ गई। जाम के हालात देखकर यातायात पुलिसकर्मियों भी बेबस नजर आए।
यह भी पढ़ें

नए जिलों के सीमा क्षेत्र को लेकर फिर हलचल शुरू, जानिए इस जिले में क्यों गरमाई सियासत

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जयपुर से अजमेर के ढाई घंटे का सफर 6 घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.