जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते जहां कमला नेहरू पुलिया के पास जलभराव की समस्या विकराल हो रही है वहीं गड्ढों में वाहन चालक हिचकोले खा रहे हैं। कई जगहों पर ऐसे हालात हैं कि गड्ढों में वाहन उछलते हुए निकलते हैं। जिससे हादसों की संभावना रहती है।
लेकिन इन गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे ना ही जाम से निजात के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो पा रही है। ऐसा लग रहा है कि वाहन चालकों को पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया है जबकि हाईवे कंपनी इस मार्ग पर लोगों से भारी-भरकम टोल वसूली कर रही है। इसके बदले वाहन चालकों को दुविधा के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा।
हालात ये हैं कि वाहन चालकों को कई घंटे राजमार्ग पर जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। जयपुर अजमेर राजमार्ग पर बड़के बालाजी बस स्टैंड, रामचंद्रपुरा, महापुरा आदि जगहों पर 2 से 3 फीट पानी भरने से हाईवे दरिया में तब्दील हो गया है। पानी निकासी नहीं होने से वाहन पानी में बंद हो रहे हैं जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें