scriptRoyal wedding: राजस्थान से लेकर पाकिस्तान तक क्यों हो रही इस शाही शादी की चर्चा, दुल्हन पाकिस्तान से तो राजस्थान से है दूल्हा | jaipur news rajasthan-groom-marries-pakistani-bride-jaipur-wedding-2024 | Patrika News
जयपुर

Royal wedding: राजस्थान से लेकर पाकिस्तान तक क्यों हो रही इस शाही शादी की चर्चा, दुल्हन पाकिस्तान से तो राजस्थान से है दूल्हा

Rajasthan groom marries Pakistani Bride: उदयवीर सिंह का परिवार पीलीबंगा के दीपपुरा गांव से है, जबकि नीतूराज पाकिस्तान के अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर ठिकाने से ताल्लुक रखती हैं।

जयपुरDec 13, 2024 / 11:05 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan groom marries Pakistani Bride: प्यार और रिश्तों की सरहदें नहीं होतीं और यह बात एक बार फिर राजस्थान में साबित हुई है। जयपुर में हाल ही में हुई एक शादी ने दोनों देशों के बीच की दुश्मनी के बावजूद रिश्तों की नई मिसाल पेश की। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा निवासी उदयवीर सिंह ने पाकिस्तान के अमरकोट की नीतूराज के साथ सात फेरे लिए।
पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई शादी
यह शादी जयपुर में राजस्थानी परंपराओं के साथ संपन्न हुई। शादी में दोनों परिवारों और करीबियों ने हिस्सा लिया। वर और वधू ने एक.दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने का वादा किया और समारोह को खास बनाने के लिए पारंपरिक रीतियों का पालन किया गया। सोशल मीडिया पर इस शादी के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रहे हैं।
राजस्थान और अमरकोट के राजपूत परिवारों की पुरानी रिश्तेदारियां
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर के राजपूत परिवारों के पाकिस्तान के अमरकोट के सोढ़ा राजपूतों के साथ लंबे समय से पारिवारिक रिश्ते हैं। उदयवीर सिंह का परिवार पीलीबंगा के दीपपुरा गांव से है, जबकि नीतूराज पाकिस्तान के अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर ठिकाने से ताल्लुक रखती हैं।
पाकिस्तानी बहू ने जयपुर आकर की शादी
नीतूराज और उदयवीर की शादी एक अनोखी पहल है। हालांकिए भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की खटास के चलते इन शादियों में कई बार कानूनी पेचिदगियां आती हैं। कई बार दूल्हे को शादी के तुरंत बाद अपनी दुल्हन को भारत नहीं ला पाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यही कारण रहा कि पाकिस्तान से परिवार जयपुर आया और उसके बाद शादी की है। हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले के एक युवक ने भी पाकिस्तान से दुल्हन लाकर चर्चा बटोरी थी। वह शादी लव मैरिज थी और लंबे इंतजार के बाद दुल्हन को भारत लाया गया।

Hindi News / Jaipur / Royal wedding: राजस्थान से लेकर पाकिस्तान तक क्यों हो रही इस शाही शादी की चर्चा, दुल्हन पाकिस्तान से तो राजस्थान से है दूल्हा

ट्रेंडिंग वीडियो