यह शादी जयपुर में राजस्थानी परंपराओं के साथ संपन्न हुई। शादी में दोनों परिवारों और करीबियों ने हिस्सा लिया। वर और वधू ने एक.दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने का वादा किया और समारोह को खास बनाने के लिए पारंपरिक रीतियों का पालन किया गया। सोशल मीडिया पर इस शादी के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रहे हैं।
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर के राजपूत परिवारों के पाकिस्तान के अमरकोट के सोढ़ा राजपूतों के साथ लंबे समय से पारिवारिक रिश्ते हैं। उदयवीर सिंह का परिवार पीलीबंगा के दीपपुरा गांव से है, जबकि नीतूराज पाकिस्तान के अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर ठिकाने से ताल्लुक रखती हैं।
नीतूराज और उदयवीर की शादी एक अनोखी पहल है। हालांकिए भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की खटास के चलते इन शादियों में कई बार कानूनी पेचिदगियां आती हैं। कई बार दूल्हे को शादी के तुरंत बाद अपनी दुल्हन को भारत नहीं ला पाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यही कारण रहा कि पाकिस्तान से परिवार जयपुर आया और उसके बाद शादी की है। हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले के एक युवक ने भी पाकिस्तान से दुल्हन लाकर चर्चा बटोरी थी। वह शादी लव मैरिज थी और लंबे इंतजार के बाद दुल्हन को भारत लाया गया।