bell-icon-header
जयपुर

पति करता था शक… फोन भी छीना, विवाहिता ने फंदा लगा दी जान

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके का मामला, मां के श्राद्ध पर आई थी महिला, ससुराल पहुंचकर एक घंटे बाद लगाया फंदा, पिता ने हत्या का शक जता की जांच की मांग

जयपुरSep 24, 2024 / 08:46 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक महिला ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में पिता ने हत्या का शक जताते हुए जांच की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मृतका ज्योति तिवाडी उर्फ मीनू सत्य नगर झोटवाड़ा की रहने वाली थी। दीनानाथजी की गली चांदपोल बाजार निवासी पिता नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ज्योति सोमवार को घर पर मां का श्राद्ध होने की वजह से भोजन करने आई थी। करीब 9.20 बजे वापस अपने ससुराल चली गई थी। कुछ समय बाद उनकी बेटी का सास और दामाद से विवाद हुआ। रात 11.30 बजे बेटी के मामा ससुर राधा मोहन शर्मा ने उनके छोटे भाई दिनेश शर्मा को फोन कर बताया कि ज्योति फंदे से झूल गई है।

सास और पति करते थे प्रताड़ित

पिता ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी उसकी सास और पति आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। पहले भी सास से झगड़े में बेटी की अंगुली भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसका एसएमएस ट्रोमा में इलाज करवाया गया था। पिता का कहना है कि बेटी ने अपने बच्चों पुत्र और पुत्री की दुहाई देकर कार्रवाई करने से मना कर दिया था।

आए दिन होता था झगड़ा

घर वालों का कहना है कि पति हरिकिशन तिवाड़ी ज्योति को हमेशा शक की निगाह से देखता था। फोन भी छीन लिए थे। आए दिन प्रताड़ित कर झगड़ा करता रहता था। बेटी जीपन यापन करने के लिए निजी संस्थान में काम करती थी।

Hindi News / Jaipur / पति करता था शक… फोन भी छीना, विवाहिता ने फंदा लगा दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.