जयपुर

Jaipur News: एसीबी एक्शन के बाद JDA में हलचल, छुट्टी के दिन खुला कार्यालय; निकाले ये 7 आदेश

जयपुर विकास प्राधिकरण पर रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई के बाद हलचल तेज हो गई है।

जयपुरAug 27, 2024 / 09:22 am

Lokendra Sainger

एसीबी कार्रवाई के बाद जेडीए में बदलाव की बयार चल रही है। सोमवार को वैसे तो सरकारी छुट्टी थी, लेकिन जेडीए का प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा। एक के बाद एक सात आदेश निकाले गए। इसमें कुछ को कार्यमुक्त किया गया और अन्य के जोन बदल दिए गए।
प्रवर्तन शाखा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सपना और बनवारी मीणा को मूल विभाग भेज दिया। सपना के पास जोन 10 और 10 ए था। वहीं, बनवारी मीणा के पास जोन दो और सात की जिम्मेदारी थी।
माना जा रहा है कि दोनों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कुछेक शिकायतें तो राजस्थान सरकार के स्तर पर भी पहुंची थीं। हालांकि, प्रवर्तन अधिकारियों की कमी के कारण उनको रोक रखा था। अब प्रवर्तन शाखा में सात प्रवर्तन अधिकारी रह गए हैं। सभी के पास एक से अधिक जोन हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: आज आधे दिन का अवकाश घोषित, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

ये भी किए कार्यमुक्त

पटवारी राजपाल मीणा, रणवीर सिंह और शुभम शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक उमाकांत मीणा। उमाकांत मीणा को मूल विभाग जिला कलक्टर कार्यालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें

Free Electricity: राजस्थान में मुफ्त बिजली को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

इनके बदले जोन

-तीन तहसीलदार और पांच नायब तहसीलदार
-21 पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक

-14 कार्मिकों को भी किया इधर से उधर

-नगर नियोजन शाखा में भी 10 को बदला

यह भी पढ़ें

दो दिन के लिए Red Alert, इन जिलों में होगी अत्यंत भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: एसीबी एक्शन के बाद JDA में हलचल, छुट्टी के दिन खुला कार्यालय; निकाले ये 7 आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.