चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों को समुचित गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे सरकारी या निजी अस्पतालों को ही ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया जाना आवश्यक है, जिनके पास आवश्यक मानव संसाधन, निर्धारित योग्यता रखने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक एवं आधारभूत आवश्यक संरचना एवं उपकरण उपलब्ध हों।
अरोड़ा ने बताया कि अस्पताल एनएबीएच से पंजीकृत हो, ईएनटी विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन वहां राउंड द क्लॉक उपस्थित रहे। अस्पतालों में माइक्रोडिब्राइडर, कॉब्लेशन, हाय स्पीड ड्रिल सिस्टम और एचडी एंडोस्कोपिक कैमरा सिस्टम उपलब्ध हो। ईएनटी सर्जन के पास पहले ब्लैक फंगस की सर्जरी कर चुका हो। इसके अलावा अस्पताल में क्रिटिकल केयर के साथ आईसीयू की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हो।
जो राजकीय या निजी चिकित्सालय इन मानदंडों को पूर्ण कर सकेंगे, उन्हीं अस्पतालों को ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया जाएगा। इसके अलावा अन्य राजकीय व निजी अस्पताल जो वर्तमान में या भविष्य में उक्त मानदण्डों को पूरा करते हैं, उनके प्रबंधन की ओर से ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए अधिकृत करने के लिए आवेदन पोर्टल http:abmgrsbyapp-health-rajasthan-gov-in पर किया जा सकता है।