जयपुर

JLF में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट्स को मात्र 100 रुपए में मिलेगी एंट्री

Jaipur Literature Festival : 1 फरवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो रहा है, जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। होटल क्लार्क्स आमेर में 5 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश विदेश से बड़ी हस्तियां आ रही हैं जहां स्टूडेट्स को मात्र 100 रुपए में एंट्री मिलेगी। यदि आप भी इसमें जाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन, प्रोग्राम लिस्ट से लेकर पार्किंग सारी जानकारियां आज हम आपको बताने वाले हैं।

जयपुरJan 31, 2024 / 05:49 pm

Ashish

1 फरवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो रहा है, जिसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। होटल क्लार्क्स आमेर में 5 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश विदेश से बड़ी हस्तियां आ रही हैं जहां स्टूडेट्स को मात्र 100 रुपए में एंट्री मिलेगी। यदि आप भी इसमे जाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन, प्रोग्राम लिस्ट से लेकर पार्किंग सारी जानकारियां आज हम आपको बताने वाले हैं।

 

 

 

 

आ रहे हैं ये नामी हस्तियां

 

 

– अजय जडेजा (पूर्व इंडियन क्रिकेटर)
-दुर्रु मियां (पूर्व मिनिस्टर)
– अमीश त्रिपाठी (लेखक)
– गुलजार ( लेखक और गीतकार)
– अमिताब कांत ( जी 20 में भारत के शेरपा)
– नवीन चावला (पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त)
– सुधा मूर्ति (इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक)
– सुतापा सिकंदर ( बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की पत्नी और लेखक)
– विशाल भारद्वाज (फिल्म डायरेक्टर और राइटर)
– रघुराम राजन (आरबीआई के पूर्व गवर्नर)
स्टूडेंट्स को मात्र 100 रुपए में एंट्री, ऐसे बुक करें टिकट

– स्टूडेंट्स को मात्र 100 रुपए में 5 दिन का पास दिया जा रहा है, जिसमें वे सभी सेशंस और पार्टिसिपेंट्स वाली जगहों पर एक्सेस कर पाएंगे।
https://jaipurliteraturefestival.org/# वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं।
– साथ ही आप ऑन द स्पॉट होटल क्लार्क्स आमेर के बाहर एंट्री गेट पर रजिस्ट्रेशन काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं।
– जनरल एंट्री शुल्क 200 रुपए है जिसमें आप एक दिन के लिए सभी सेशन वेन्यू, फूड कोर्ट, बुक स्टोर, और आर्ट इंस्टॉलेशन स्पेस तक एंट्री मिलेगी।
– फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास की कीमत एक दिन के लिए 13500 रुपए, दो दिन के लिए 24500 रुपए, तीन दिन के लिए 36000 रुपए, चार दिन के लिए 46000 रुपए और पांच दिन के लिए 56000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा जिसमें आपको प्राइवेट लॉन्ज में एक्सेस के साथ हस्तियों के साथ मुलाकात भी हो पाएगी।
एंट्री पर आपको वेलकम किट, और प्राइवेट लंच, डिनर की सुविधा भी मिलेगी।
यहां कर सकेंगे पार्किंग


लोग पार्किंग के लिए जवाहर सर्किल गार्डन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा जवाहर सर्किल के पास बनी नर्सरी और सरस पार्लर की जमीन भी अस्थायी पार्किंग के लिए उपयोग की जा सकेगी।
और क्या होगा खास

– बच्चों के लिए नंद घर, जहां डांस, लिटरेचर, स्टेंडअप कॉमेडी, राइटर सहित अन्य विषयों पर बच्चों से एक्सपर्ट रूबरू होंगे।

– बुक स्टोर, यहां देश-दुनिया के नामचीन साहित्कारों की लाखों की संख्या में बुक मिलेगी।
– फूड कोर्ट में रेस्तरां में बैठकर खाने का लुफ्त उठा पाएंगे, जहां मल्टी कुजीन डिशेज उपलब्ध होंगे।
ठहरने के लिए ये होटल्स हैं बेस्ट

-अगर आप दूर दराज के इलाकों से आ रहे हैं तो आप फेस्टिवल वेन्यू के नजदीक स्थित होटल्स शाहपुरा रेजीडेंसी, सरोवर प्रीमियर, क्लार्क्स आमेर, द ललित, हयात प्लेस में ठहर सकते हैं।
देखें तैयारियों की कुछ झलकियां

फोटो- दिनेश डाबी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / JLF में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट्स को मात्र 100 रुपए में मिलेगी एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.