जयपुर

Rajasthan News : दुकानों पर लिखना अनिवार्य, मीट हलाल का या झटके का

Rajasthan News : जयपुर के ग्रेटर नगर निगम सीमा क्षेत्र की मीट की दुकानों पर विक्रेताओं ने अपने ग्राहकों को बताना शुरू कर दिया है कि वे हलाल का या झटके का मीट बेच रहे हैं।

जयपुरAug 31, 2024 / 12:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ग्रेटर नगर निगम जयपुर (File Photo)

Rajasthan News : ग्रेटर नगर निगम जयपुर सीमा क्षेत्र की मीट की दुकानों पर विक्रेताओं ने अपने ग्राहकों को बताना शुरू कर दिया है कि वे हलाल का या झटके का मीट बेच रहे हैं। वहीं, मीट की दुकानों के बाहर से लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है और नियमों की पालना करवाई जा रही है।

10 अवैध दुकानों को किया सील

पिछले दो दिन में 10 अवैध दुकानों को सील किया और करीब दो लाख रुपए कैरिंग चार्ज के वसूले। इस दौरान पांच थड़ियों को भी ध्वस्त किया गया। इनको सरकारी जमीन पर रखकर अवैध रूप से मांस का बेचान किया जा रहा था। पशु प्रबंधन शाखा के उपायुक्त हरेंद्र सिंह चिराणा ने बताया कि जगतपुरा, जगतपुरा कच्ची बस्ती, झालाना, प्रताप नगर, एनआरआइ कॉलोनी के आस-पास, इंडिया गेट, टोंक रोड, करतारपुरा, कठपुतली नगर, गोपालपुरा, बजरी मंडी रोड पर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें –

Public Holiday : राजस्थान के इन 11 जिलों के 16 नगरीय निकायों में 5 सितम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

ईसी की बैठक में हुआ था फैसला

8 जुलाई को कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि मीट की दुकान पर लिखा जाए कि वो जो मीट बेच रहे हैं वो हलाल का है या झटके का। चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को यह पता होना चाहिए कि जो मीट खरीदकर ले जा रहे हैं वो किसका है।

460 किलो मांस जब्त

कार्रवाई के दौरान 460 किलो मांस जब्त किया। इस पर रासायनिक डाला और उसके बाद कचरागाह में फेंक दिया गया। इसके अलावा 282 जिंदा मुर्गे और आठ बकरे भी पकड़े। इनको संजय बाजार स्थित निगम के दबावखाने में भेज दिया।
यह भी पढ़ें –

School Holiday : स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां! मदन दिलावर का बड़ा बयान

ये भी जानें

1- 416 दुकानों के लाइसेंस जारी किए हैं पशु प्रबंधन शाखा ने।
2- 100 से अधिक दुकानों के लाइसेंस चल रहे अभी लबित।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : 2 अक्टूबर को आवासहीन व्यक्तियों को एक साथ मिलेंगे पट्टे, जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : दुकानों पर लिखना अनिवार्य, मीट हलाल का या झटके का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.