जयपुर

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापा मारकर किया संचालक गिरफ्तार

यहां कई तरह के फ्लेवर सहित हुक्के बरामद, बाहर से कैफे और अंदर नशे का नजारा…

जयपुरOct 29, 2017 / 06:18 pm

Vijay ram

जयपुर . श्याम नगर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापा मार एक युवक को गिरफ्तार किया। यहां से कई तरह के फ्लेवर सहित हुक्के के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार किंग्स रोड अजमेरा गार्डन निर्माण नगर के पास मकान में रेस्टोरेंट एण्ड कैफे की आड़ मेें अवैध हुक्का बार संचालित होने और नशीला हुक्का पिलाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने लोगों को हुक्का पिलाते रेस्टोरेन्ट संचालक हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापा मारकर किया संचालक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.